ताजा खबरराष्ट्रीय

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बड़ा हादसा : बेकाबू होकर कार खाई में गिरी, 3 की मौत; शादी समारोह से लौट रहे थे सभी

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बड़ा हादसा हो गया। बेकाबू होकर कार खाई में गिर गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 2 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद एक व्यक्ति लापता हो गया था,  जिसे बाद में खोज लिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार देर शाम उस वक्त हुआ जब कार सवार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। मंडी जिले के जंजैहली-छतरी रोड पर मगरूगला इलाके के पास कार अपना बैलेंस खो बैठी और गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान कार में 5 लोग सवार थे। हादसे में दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई है।

मृतकों और घायलों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान में मदन लाल (60) पुत्र देवी सिंह ने अस्पताल में दम तोड़ा और उसकी पत्नी जयवंती (56) निवासी रुहाडा और भीम सिंह (36) थाच निवासी के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में कुसमा देवी 45 और मुरारी लाल 40 को जंजैहली अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

रेस्क्यू में बाधा बनी बारिश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की और बताया कि क्षेत्र में हो रही बारिश से सर्च ऑपरेशन में बाधा आई। लेकिन, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर सभी लोगों को निकाल लिया। बता दें कि इससे पहले, सोमवार सुबह शिमला में एक पिकअप जीप खाई में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें- शिमला के सुन्नी के पास दर्दनाक हादसा, बेकाबू होकर पिकअप वाहन खाई में गिरा; 6 मजदूरों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button