अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

Cyclone Michaung : मिचौंग तूफान का कहर… भारी बारिश से रनवे और सड़कों पर भरा पानी, 144 ट्रेनें रद्द

तमिलनाडु। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान मिचौंग में तब्दील हो गया है। वर्तमान में तूफान चेन्नई से करीब 150 किमी, नेल्लोर से 250 किमी, बापट से 360 किमी, मछलीपट्टनम से 380 किमी दूर है। लेकिन, यह तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में बीते 2-3 दिन से तेज हवा के साथ बारिश हो रही है।

लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे और सड़के पानी-पानी हो गई हैं। IMD के मुताबिक,  तमिलनाडु के उत्तरी जिलों में आज भी भारी बारिश होने की आशंका है। देखें VIDEO….

100 KMPH होगी रफ्तार, 144 ट्रेंने रद्द

तूफान के सोमवार तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के तटों पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मिचौंग मंगलवार को नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तट से टकरा सकता है। जानकारी के मुताबिक, इसकी अधिकतम स्पीड 100 किमी प्रति घंटे तक होगी। वहीं, तूफान की स्थिति को भांपते हुए साउथ सेंट्रल रेलवे ने 144 ट्रेनें रद कर दी हैं।

जिसमें कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस, हावड़ा-चेन्नई एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, पुडुचेरी-हावड़ा एक्सप्रेस, एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस, टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, चेन्नई-पुरी एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

तूफान से निपटने की क्या तैयारी ?

आने वाले तूफान से निपटने के लिए तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में NDRF की 21 टीमें तैनात की गई हैं। आठ अतिरिक्त टीमों को रिजर्व में रखा गया है। तमिलनाडु सरकार ने बताया कि तूफान से निपटने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। वहीं, प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव के लिए राज्य में 4,967 राहत शिविर बनाए गए हैं। सरकार ने आज चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में सार्वजनिक अवकाश भी घोषित कर दिया है। हालांकि, सभी जरूरी सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।

PM मोदी ने लिया तैयारियों का जायजा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिचौंग के गुजरने के बाद होने वाले हालात से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने रविवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिया कि वे लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएं।

बिपरजॉय तूफान ने मचाई थी तबाही

13 जून को अरब सागर से उठे बिपरजॉय तूफान ने भारत के राज्यों में तबाही मचाई थी। 15 जून की शाम को तूफान गुजरात के कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराया। इस दौरान 150 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इसके चलते गुजरात-मुंबई के तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई। इस दौरान गुजरात में 9 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- Michaung Cyclone : तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा ‘मिचौंग’ तूफान… 100 KMPH की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, स्कूल-कॉलेज बंद

संबंधित खबरें...

Back to top button