Peoples Reporter
3 Nov 2025
भारत की बेटियों ने कमाल कर दिखाया। वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद से पूरे देश में जश्न का माहौल है और इस जीत की सबसे चमकता सितारा बनी हिमाचल की बेटी रेणुका ठाकुर। अपनी घातक गेंदबाजी से अफ्रीकी टीम को घुटनों पर ला देने वाली रेणुका अब हर बेटी के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा ऐलान किया कि सरकार 1 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी।
सीएम सुक्खू ने कहा कि भारत की बेटियों ने दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद रेणुका ठाकुर को फोन कर उनकी तारीफ की और जीत की बधाई दी। सीएम ने कहा- 'आपने हिमाचल का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। सरकार की ओर से आपको एक करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।'
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने इस बार महिला क्रिकेट मैच को पूरा देखा। उन्होंने कहा कि उन्होंने सेमीफाइनल का आधा और फाइनल का ज्यादातर हिस्सा देखा। रेणुका की गेंदबाजी देखकर वे बहुत प्रभावित हुए। सुक्खू ने कहा कि 'मैं देख रहा था कि रेणुका पर दबाव था, लेकिन उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और विपक्ष को संभलने नहीं दिया।'
CM सुक्खू ने कहा कि रोहड़ू की बेटी रेणुका ठाकुर ने वो सपना पूरा किया है जो हर पहाड़ी बेटी देखती है। उन्होंने बताया कि रेणुका ने संघर्षों के बीच मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है और अब वह पूरे प्रदेश की युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं।
टेस्ट वनडे टी-20