ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

स्पेस, ग्रूमिंग व हेल्थकेयर बजट के मुताबिक चुनें डॉग, ताकि ठीक रहे उसकी सेहत और बिहेवियर

इंटरनेशनल डॉग डे आज : शहर में अब डॉग बोर्डिंग और स्पा, कलरिंग जैसी सुविधा दे रहे एक्सपर्ट्स

इंटरनेट पर फोटो देखकर बड़ा डॉग खरीदने से पहले देख लें कि उसके घूमने-फिरने की पर्याप्त जगह घर में है या नहीं, अन्यथा डॉग के घुटनों में सूजन आने लगती है। यह कहना है, शहर के डॉग केयर फेसिलिटी सेंटर के ओनर्स का। उनके मुताबिक डॉग लेने से पहले एक्सपर्ट से जरूर मिलें ताकि वे गाइड कर सके कि घर की स्पेस और महीने के बजट के मुताबिक किस तरह का डॉग लेना चाहिए। दरअसल, लोग शौक में डॉग ले लेते हैं लेकिन जब बात उसकी डाइट, ग्रूमिंग और वैक्सीनेशन और रेगुलर चेकअप की आती है तो यह उन्हें बड़ा खर्चा लगने लगता है तो यदि आप डॉग लेना चाहते हैं तो यह मानकर चलिए कि मिड साइज डॉग की सही देखरेख का खर्चा महीने में 3000 से 4000 रुपए तक होगा तभी डॉग स्वस्थ रह सकेगा।

डॉग लेने से पहले काउंसलिंग जरूर कराएं

भोपाल में लोगों को डॉग रखने का शौक है, लेकिन प्रॉपर ट्रेनिंग का अभाव देखने को मिलता है। हम उन्हें एजुकेट करने की कोशिश करते हैं। हमारा सुझाव होता है कि डॉग लेने से पहले एक्सपर्ट को अपना घर विजिट करा लें और घर के सदस्यों से मिलवा दें, ताकि यह तय हो सकें कि स्पेस और हर महीने डॉग पर होने वाले खर्च के मुताबिक उन्हें डॉग सजेस्ट किया जा सके। डॉग भी अकेलापन महसूस करता है इसलिए उसके मानसिक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होता है, वरना वे चिड़चिड़े होने लगते हैं। हम डॉग बोर्डिंग फेसिलिटी भी देते हैं लेकिन उसे पहले हर दिन एक घंटे के लिए डॉग को अपने पास रखते हैं ताकि आने वाले दिनों के लिए वो बोर्डिंग में रहने की आदत डाल लें। सागर जिंदल, पॉ, द डॉग प्लेनेट

डॉग ग्रूमिंग और हैंडलिंग सिखाते हैं

डॉग ग्रूमिंग को लेकर हजारों तरह के प्रोडक्ट्स आने लगे हैं, अब तो लोग डॉग हेयर कलर भी कराने लगे हैं। हम डॉग को स्पा में मसाज देते हैं जिससे उसे रिलेक्स फील होता है। इसके अलावा उसके हेयर कट, पॉ मसाज, टीथ क्लीनिंग, नेल कटिंग और दूसरी ग्रूमिंग व हेल्थ चेकअप किया जाता है। अब कई बीमारियों के अलग-अलग वैक्सीनेशन की बजाए सिंगल डोज भी आने लगा है। वहीं डॉग बिहेवियर, डॉग हैंडलिंग, होम केयर पर वर्कशॉप लेते हैं। डॉग फूड से लेकर डॉग गेम्स व टॉयज भी रखते हैं ताकि वो एक्टिव और हेल्दी रहे। मुस्कान बंसल, पेट मित्रा, शाहपुरा

शहर में डॉग्स के लिए उपलब्ध सर्विसेज

  • डॉग बोर्डिंग फेसिलिटी 6 महीने तक, होम पेट ट्रेनिंग भी
  • प्रोफेशनल ट्रेनिंग फेसिलिटी 1 से 6 महीने तक
  • टॉयज कलेक्शन व गेम्स 􀂄 वेट एंड ड्राय फूड
  • आर्गेनिक फूड
  • डॉग बैडिंग, मेट्स और बीन बैग
  • डॉग बो और बैंडाना, बो टाई
  • स्पा एंड मसाज, हेयर कलरिंग

(इनपुट-प्रीति जैन)

संबंधित खबरें...

Back to top button