देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। वहीं तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के 33 नए मामले गुरुवार को सामने आए हैं, जिसके बाद अब वहां ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चेन्नई में 26, सलेम में 1, मदुरै में 4 मामले और तिरुवनमलाई में 2 मामले दर्ज किए गए।
Total cases of #Omicron variant in Tamil Nadu rises to
34: State Health Minister Ma Subramanian(File photo) pic.twitter.com/015HnA0bvq
— ANI (@ANI) December 23, 2021
देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 280 पहुंची
देश में इस नए वैरिएंट से कुल संक्रमितों की संख्या 280 हो गई। इनमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 65, दिल्ली में 57, तमिलनाडु में 34, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 22, कर्नाटक में 19 के साथ ही हरियाणा में पहला केस सामने आया है। वहीं गुजरात में बुधवार को ओमिक्रॉन के नौ मामले सामने आए हैं। गुजरात में कुल 23 केस दर्ज हो चुके हैं। केरल (24), उत्तर प्रदेश में (2) मामले हैं। आंध्र प्रदेश में दो मामले, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में एक-एक मामला है।
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7495 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,495 नए मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 6,960 लोग स्वस्थ भी हो गए।
देश के दो बड़े स्कूलों में कोरोना विस्फोट
देश में ओमिक्रॉन के साथ ही कोरोना के केस भी बढ़ते जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल के नदिया में नवोदय स्कूल में 29 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे स्कूल समेत आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ये सभी आवासीय स्कूल के नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र हैं। वहीं हिमाचल के बिलासपुर के एक स्कूल में 23 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
29 students of std 9th & 10th of Jawahar Navodaya Vidyalaya, Kalyani tested positive for #COVID19. They were advised home quarantine as they've symptoms of cough & cold. Their guardians have been informed to take them back to their homes:School Principal, Mousumi Nag#WestBengal
— ANI (@ANI) December 23, 2021
दिल्ली में क्रिसमस व नए साल की पार्टियों पर रोक
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईआईटी के विशेषज्ञों ने फरवरी माह में तीसरी लहर की आशंका जताई है। वहीं दिल्ली सरकार ने खतरे को देखते हुए क्रिसमस व नए साल की पार्टियों पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोरोना संक्रमण पर समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में वह कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पाबंदी, ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार का फैसला