राष्ट्रीय

कोरोना को लेकर पीएम मोदी आज करेंगे हाई लेवल मीटिंग, ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को रोकने पर चर्चा होगी; कांग्रेस ने की सभी दलों को सुनने की मांग

देश में लगातार बढ़ते ओमिक्रॉन के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना को लेकर हाई लेवल समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे। इस दौरान ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने को लेकर चर्चा होगी। वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार से मांग की है कि कोरोना के मामले में सभी दलों के विचारों को सुना जाए। उन्होंने इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है।

देश में कुल मामले बढ़कर हुए 268

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से देश में फैल रहा है। बुधवार देर रात तेलंगाना में 14 नए संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई। देश में बुधवार रात तक कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 268 हो गई है। तेलंगाना में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। वहीं केरल और गुजरात में ओमिक्रॉन के 9-9 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद केरल में ओमिक्रॉन के कुल मामले 24 और गुजरात में 23 हो गए हैं। ओमिक्रॉन का संक्रमण उत्तराखंड और हरियाणा में भी पहुंच गया है।

दिल्ली में क्रिसमस व नए साल की पार्टियों पर रोक

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईआईटी के विशेषज्ञों ने फरवरी माह में तीसरी लहर की आशंका जताई है। वहीं दिल्ली सरकार ने खतरे को देखते हुए क्रिसमस व नए साल की पार्टियों पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोरोना संक्रमण पर समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में वह कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button