राष्ट्रीय

दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पाबंदी, ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार का फैसला

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी है। वहीं सरकार की ओर से राज्यों को बड़ी सभाओं और कार्यक्रमों को अनुमति न देने की सलाह दी है।

जश्न पर लगा ग्रहण

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पाबंदी लगा दी गई है। बता दें कि नई पाबंदियों के अनुसार अब दिल्ली में किसी तरह का समारोह करने की इजाजत नहीं होगी। वहीं शादी और अन्य समारोह में 200 लोगों को शामिल होने की छूट दी गई है।

केंद्र ने राज्य सरकारों को किया अलर्ट

देश में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए मंगलवार को केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखी। बता दें कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अलर्ट किया है। जानकारी के मुताबिक, केंद्र ने सरकारों से टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने के अलावा नाइट कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं पर रोक लगाने, शादियों और अंतिम संस्कारों में लोगों की संख्या सीमित करने जैसे कदम उठाने की सलाह दी है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button