ताजा खबरराष्ट्रीय

Operation Sindoor के बाद जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट, सीएम उमर अब्दुल्ला की हाई-लेवल मीटिंग, अमित शाह ने की सीधी बातचीत

श्रीनगर। भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई एयर स्ट्राइक के बाद जम्मू-कश्मीर में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सुरक्षा हालात की गंभीरता को देखते हुए श्रीनगर में आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई है, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गृहमंत्रालय की सक्रियता बढ़ा दी है।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने जारी किए कई निर्देश

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार दोपहर श्रीनगर में एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई। इससे पहले सुबह 10 बजे उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों पर समीक्षा बैठक की। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, बैठक में पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती जिलों में तनावपूर्ण माहौल, सुरक्षा व्यवस्था, नागरिकों की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सभी डिप्टी कमिश्नरों को आपातकालीन फंड तुरंत जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अफवाहों को रोकने और सिर्फ आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करने की अपील की गई है।

सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी, राहत और बचाव की तैयारियां तेज

सीएम उमर अब्दुल्ला ने सीमावर्ती और नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में सुरक्षा की समीक्षा के लिए विशेष बैठक बुलाई। इसमें बंकरों की स्थिति, राहत सामग्री की उपलब्धता, चिकित्सा सहायता और आपातकालीन सेवाओं को लेकर गहन चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सरकार हर हाल में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है।

अमित शाह ने की सीधी बात

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गृह मंत्रालय ने स्थिति की निगरानी और नियंत्रण के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक से बात की। उन्होंने निर्देश दिए कि सीमा के पास रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए और बंकरों में उनकी पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। शाह ने कहा- नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर संभव संसाधन झोंक दिए जाएंगे।

उपराज्यपाल ने सीमावर्ती जिलों का किया दौरा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सीमावर्ती इलाकों का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रही है।

सिन्हा ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध स्वरूप की गई है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी।

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor : भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में मचा हड़कंप, पंजाब प्रांत में लगी इमरजेंसी, CM मरियम नवाज ने किया ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button