ताजा खबरराष्ट्रीय

Jharkhand : ईडी को नहीं मिली हेमंत सोरेन की रिमांड, भेजा जेल, कल फिर होगी सुनवाई; राज्यपाल ने चंपई को मिलने बुलाया

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिमांड नहीं मिल सकी। देर रात हुई गिरफ्तारी के बाद जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने गुरुवार को हेमंत सोरेन को रांची के पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। सुनवाई करीब 2 घंटे चली। कोर्ट ने ईडी की मांग को खारिज करते हुए फिलहाल हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब होटवार जेल में हेमंत सोरेन की रात कटेगी। मामले में कल भी अदालत में सुनवाई होगी।

मिल गया मुलाकात का वक्त

दूसरी ओर झारखंड में चल रहे सियासी संकट के बीच गठबंधन दल के नए नेता चंपई सोरेन को राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने शाम साढ़े 5 बजे राजभवन बुलाया है। बुधवार को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया था। जिसके बाद चंपई ने गुरुवार को राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा था। चंपई ने राज्यपाल से दोपहर 3 बजे मिलने का वक्त मांगा था, लेकिन राज्यपाल ने साम 5.30 बजे का समय दिया।

गिरफ्तारी के विरोध में हाईकोर्ट में दायर की याचिका

इससे पहले हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और तुरंत सुनवाई की मांग की थी। हालांकि, हाईकोर्ट ने इस मांग को यह कहते हुए नकार दिया कि इस मामले में अर्जेंसी नहीं दिखती। इस बीच कपिल सिब्बल ने भी हेमंत सोरेन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका पर कोर्ट कल सुनवाई कर सकता है। देखें वीडियो

हैदराबाद शिफ्ट किए जा सकते हैं महागठबंधन के विधायक

झारखंड में जारी सियासी संकट के बीच अब खबर सामने आई है कि महागठबंधन (जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस) अपने विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर सकता है। विधायक दल के नेता चंपई सोरेन समेत 5 विधायक रांची में रहेंगे, जो हालात पर नजर बनाए रखेंगे। बाकी विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया जाएगा। इस मामले में बीजेपी ने भी शुक्रवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है।

ये भी पढ़ें-JHARKHAND NEWS : हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए CM

संबंधित खबरें...

Back to top button