रांची। पहले से तैयार स्क्रिप्ट के मुताबिक झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे ही दिया। इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल की बैठक में चंपई सोरेन के नाम पर मुहर लगी। उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिय़ा गया। वे झारखंड के नए सीएम होंगे। इससे पहले हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन के विधायक दल के नेता चुने जाने की अटकलें लगाईं जा रही थीं, लेकिन सहमति चंपई के नाम पर ही बनी। चंपई अब तक राज्य सरकार में परिवहन और जनजातीय कल्याण जैसे अहम महकमों के मंत्री पद का जिम्मा संभाल रहे थे।
इस तरह चला सियासी ड्रामा
जमीन घोटाले के मामले विगत चार दिनों से ईडी की पूछताछ का सामना कर रहे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गद्दी आखिर चली ही गई। उऩ्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के बाद यह जानकारी सामने आई है कि ईडी फिलहाल उन्हें अपने साथ ले गई है और जल्द ही उन्हें अधिकारिक रूप से गिरफ्तार किया जा सकता है। इधर, चंपई सोरेन अब झारखंड के नए सीएम बनने वाले हैं। सियासत में आने से पहले खेती बाड़ी करने वाले चंपई झारखंड मुक्ति मोर्चे का सुप्रीमो शिबू सोरेन के करीबी हैं। वहीं, हेमंत सोरेन से जवाबों से ईडी संतुष्ट नहीं है, लिहाजा अब ये खबर सामने आ रही है कि ईडी की टीम उन्हें कस्टडी में लेकर लंबी पूछताछ करेगी। यह कस्टडी 15 दिन की हो सकती है।
चंपई ने मांगा राज्यपाल से मिलने का समय
सोरेन के इस्तीफे के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन के नए नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है।गौरतलब है कि ईडी ने विगत दिनों हेमंत सोरेन के नई दिल्ली के शांति निकेतन स्थित आवास पर छापा मारकर 36 लाख रुपए नकद, एक बीएमडब्ल्यू कार और कुछ दस्तावेज बरामद किए थे। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक हेमंत सोरेन को देर रात ईडी ने औपचारिक तौर पर हिरासत में ले लिया।
देर रात राज्यपाल से मिले चंपई, सरकार बनाने का किया दावा
विधायक दल और गठबंधन का नया नेता चुने जाने के बाद चंपई सोरेन ने देर रात राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। उन्होंने विधायकों समर्थन पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि हमने 47 विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया। हालांकि शपथ ग्रहण के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी डेट फाइनल नहीं हुई है। चंपई का जन्म 11 नवंबर 1956 को सरायकेला-खरसावां जिले के जिलिंगगौड़ा गांव में किसान परिवार में हुआ था। पेशे से किसान चंपई की पत्नी मानको सोरेन हैं और उनके सात बच्चे हैं।
One Comment