कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

बच्चों का टीकाकरण शुरू: साल 2008-10 के बीच जन्में बच्चों को ही लग रही वैक्सीन, जानें डिटेल्स

नेशनल वैक्सीनेशन-डे पर आज से 12 से 14 साल तक की उम्र वाले बच्चों का भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। इस दिन केंद्र सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को भी तीसरी डोज का तोहफा दिया है। ‘बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित’… का नारा देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर अपील कि है कि सभी अभिभावक अपने बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाएं।

बच्चों को लगाई जाएगी कोर्बेवैक्स वैक्सीन

12 से 14 साल तक की उम्र के बच्चों को बायोलॉजिकल-ई कंपनी की कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। लाभार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के अलावा सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। कोर्बेवैक्स को 21 फरवरी को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से इमरजेंसी अप्रूवल मिला था। देश में इस आयुवर्ग के 4,74,73,000 बच्चों को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करना है।

60+ उम्र वाले सभी बुजुर्गों को लगेगी प्रिकॉशन डोज

आज से 60+ उम्र वाले सभी बुजुर्गों को कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज (तीसरी खुराक) दी जाएगी। अभी तक इस उम्र वाले उन्हीं बुजुर्गों को तीसरी डोज लगाई जा रही थी, जो कोमॉर्बेटिज ( किसी तरह की बीमारी) से पीड़ित थे।

 ये भी पढ़ें- अब 12 से 14 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, बुजुर्गों के लिए बदले टीकाकरण के नियम

MP के बच्चों को अभी करना होगा इंतजार

मप्र में 12 से 14 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन टल गया है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला के मुताबिक प्रदेश में बच्चों का टीकाकरण 23 मार्च से शुरु होगा। भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आगामी होली, रंगपंचमी एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुए 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोरोना टीकाकरण फिलहाल टाल दिया गया है। बता दें कि प्रदेश में इस आयु वर्ग के करीब 30 लाख बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- MP में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण टला; अब इस दिन से लगाया जाएगा टीका, कल से बुजुर्गों को लगेंगे बूस्टर डोज

28 दिन के अंतराल पर लेनी होंगी दो खुराक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के साथ एक सूची भी साझा की है जिसके अनुसार दो एज ग्रुप 12-13 वर्ष और 13-14 वर्ष में बच्चों का वैक्सीनेशन होगा। देश में 12 से 13 साल के बीच 1,21,43,000 लड़के और 1,13,27,000 लड़कियां हैं। इसी तरह 13 से 14 साल के 1,22,50,000 लड़के और 1,14,23,000 लड़कियां हैं जिन्हें कोर्बेवैक्स की दो खुराक 28 दिन के अंतराल में देनी अनिवार्य है।

साल 2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए बच्चे इसके दायरे में आएंगे। उम्र के सत्यापन की जिम्मेदारी वैक्सीन लगाते समय हेल्थ सेंटर के कर्मचारियों की होगी।

स्वास्थ्य की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button