कोरोना वाइरसभोपालमध्य प्रदेश

MP में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण टला; अब इस दिन से लगाया जाएगा टीका, कल से बुजुर्गों को लगेंगे बूस्टर डोज

भोपाल। मप्र में 12 से 14 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन टल गया है। कल से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन में सिर्फ बुजुर्गों (60+) को बूस्टर डोज लगाए जाएंगे। अब बच्चों को टीका लगने की शुरुआत 23 मार्च से होगी। इसकी जानकारी राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने दी है। इसमें सिर्फ वहीं बच्चे पात्र होंगे जिनका जन्म 15 मार्च 2010 या इसके पहले हुआ है।

ये भी पढ़ें: अब 12 से 14 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, बुजुर्गों के लिए बदले टीकाकरण के नियम

इन कारणों से टला वैक्सीनेशन

भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के मुताबिक आगामी होली, रंगपंचमी एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुए 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोरोना टीकाकरण फिलहाल टाल दिया गया है। दरअसल, 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन होना था। 10 दिन के अंदर प्रदेश में पात्र बच्चों में 90 फीसद को पहली डोज लगाने का लक्ष्य है।

30 लाख बच्चों को प्रदेश में लगेगा टीका

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ.संतोष शुक्ला ने बताया कि पहले 15 से 17 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया था। इस दौरान भी कोई दिक्कत नहीं आई थी। अभी भी वैक्सीनेशन को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। 12 से 14 साल तक के करीब 30 लाख बच्चों को प्रदेश में टीका लगाया जाएगा। बच्चों को सूचित करने की जिम्मेदारी संबंधित स्कूलों की होगी।

ये भी पढ़ें: भगोरिया के रंग में रंगे CM शिवराज : बोले- भगोरिया उत्सव मनाने आपके बीच आया है आपका मामा, झाबुआ को आगे बढ़ाने में नहीं छोड़ेंगे कसर

बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अधिकारियों ने बताया कि 12 से 14 साल तक के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। नई वैक्सीन होने की वजह से दुष्प्रभावों पर नजर रखने के लिए डॉक्टर व पैरामेडिकल कर्मचारियों की विशेष टीम बनाई गई है। कुछ स्कूलों का एक सेक्टर बनाया जाएगा। हर सेक्टर के लिए एक डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों की टीम रहेगी। पहले की तरह ही टीका लगवाने के बाद बच्चों को आधे घंटे के लिए स्कूल में ही निगरानी कक्ष में बैठना होगा। स्कूलों को जिम्मेदारी दी गई है कि अगर माता-पिता बच्चों के टीकाकरण के लिए तैयार नहीं होते तो उनकी काउंसलिंग की जाए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button