ताजा खबरराष्ट्रीय

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे के काफिले के चार पुलिस वाहन आपस में टकराए, कोई जनहानि नहीं

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के काफिले में शामिल चार पुलिस वाहन मंगलवार दोपहर जलगांव जिले में एक-दूसरे से टकरा गए, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने एक अधिकारी ने बताया कि शिंदे के अलावा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी काफिले में यात्रा कर रहे थे। यह घटना कुसुम्बा हवाई अड्डे के पास हुई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

आज की अन्य खबरें…

मधेपुरा के आलमनगर में बाढ़ ने दी दस्तक, कई घरों में घुसा कोसी नदी का पानी

मधेपुरा। बिहार में मधेपुरा जिले के आलमनगर इलाके के कई घरों में कोसी नदी का पानी घुस गया है। जिले के उदकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर, चौसा और फुलौत के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। दर्जनों घरों में उफनाती कोसी का पानी घुस गया है। दरअसल, मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्थित आलमनगर, चौसा और फुलौत के आधा दर्जन पंचायत के दो दर्जन से ज्यादा गांव में उफनाती कोसी नदी का पानी प्रवेश कर गया। बाढ़ से कई गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है। जिले में हजारों एकड़ में लगे धान की फसल भी बाढ़ के चपेट में है। फुलौत पूर्वी, फुलौत पश्चिमी, मोरसंडा, चिरौरी, पैना, चंदा, घसकपुर, अजगैवा, अमनी, पिहुरा बासा, करेलिया, बरबीघघी, सपनी मुसहरी, कंचननगर,शैलेश स्थान, पनदही,समेत आधे दर्जन से ज्यादा पंचायतों के दो दर्जन गांव में बाढ़ ने दस्तक दी है। इन इलाकों में सरकारी स्तर पर कोई मुक्म्मल व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।

मुजफ्फरनगर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 की मौत

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि नई मन्डी क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित शेरनगर गांव निवासी सौरभ पाल अपने दो साथियों दक्ष सैनी और अर्पण के साथ बाइक से मुजफ्फरनगर से खतौली जा रहे थे, तभी मंसूरपुर डिस्टलरी गेट के पास उनकी बाइक ट्रक के पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में सौरभ और दक्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्पण गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक अपने ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक अर्पण को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

एक अन्य घटना में आज सुबह थाना मंसूरपुर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के तहत मोपेड सवार दो लोगों की मौत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड स्थित मौहल्ला गउशाला निवासी ईश्वर दयाल भगतसिंह रोड पर ही कपडों की सिलाई का कार्य करते हैं, अपने साथी रुड़की रोड स्थित मौहल्ला रामपुरी निवासी संदीप वर्मा के साथ मोपेड पर सवार होकर पूरा महादेव जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। ये दोनों दोस्त जैसे ही मंसूरपुर थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित महेन्द्रा गाड़ी के शोरूम के पास पहुंचे कि इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से इन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button