ताजा खबरराष्ट्रीय

हरियाणा में मातम में बदलीं खुशियां : रेवाड़ी में बस-कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत, शादी से चरखी दादरी लौटते वक्त हुआ हादसा

रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां महेंद्रगढ़ रोड स्थित सीहा गांव के पास रोडवेज बस और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक विवाह समारोह से लौटकर अपने गांव चरखी दादरी जा रहे थे।

चरखी दादरी से आई थी बारात

चरखी दादरी के चांगपुर से अजीत के भतीजे अमित की बारात मंगलवार रात रेवाड़ी के ततारपुर खालसा गांव में आई थी। नंदरामपुर बास रोड स्थित रॉयल गार्डन में शादी का प्रोग्राम हुआ। सुबह 7 बजे दुल्हन की विदाई हो गई और दूल्हे के परिवार के लोग अलग-अलग गाड़ियों में चरखी दादरी के लिए रवाना हो गए।

दूल्हे अमित के चाचा अजीत के साथ सुंदर, बिल्लू, सूरत और प्रताप बलेनो कार में चरखी दादरी जा रहे थे। तभी करीब 8 बजे सीहा गांव के पास महेंद्रगढ़ से आ रही रेवाड़ी डिपो की रोडवेज बस से कार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ। बस में भी काफी सवारियां थीं, जिसे कुलदीप नाम का ड्राइवर चला रहा था।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान चरखी दादरी के चांगरोड गांव के रहने वाले अजीत (45), सुरेंद्र उर्फ सुंदर (42), बिल्लू (40), चरखी दादरी के सुई गांव के रहने वाले सूरत (70) और भिवानी के दिनोद गांव के रहने वाले प्रताप (55) के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आई है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ में सिलेंडर ब्लास्ट : पति-पत्नी और 3 बच्चों की मौत, 4 की हालत नाजुक; धमाके से ढहीं दीवारें

संबंधित खबरें...

Back to top button