Priyanshi Soni
15 Oct 2025
इजरायली सेना (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर ने कहा है कि जब तक सभी बंधक वापस नहीं आ जाते, तब तक सेना आराम नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सभी बंधकों को वापस लाना हमारा नैतिक, राष्ट्रीय और यहूदी कर्तव्य है। हमास अभी भी 21 मृत बंधकों के शव अपने पास रखे हुए है, जबकि पिछले दो दिनों में उसने सिर्फ 7 शव लौटाए हैं।
इससे पहले सोमवार को हमास ने 20 जीवित बंधकों को रिहा किया था। हमास ने लौटाए शवों में किया धोखा, एक शव निकला फिलिस्तीनी का बुधवार को हमास ने 4 मृत बंधकों के शव इजरायल को सौंपे। लेकिन, इजरायली मीडिया की रिपोर्टों में दावा किया गया है कि लौटाए गए शवों में से एक शव इजरायली बंधक का नहीं, बल्कि गाजा पट्टी के एक फिलिस्तीनी व्यक्ति का है। एक इजरायली अधिकारी ने बताया कि हमास ने जो शव भेजा, वह इजरायली नहीं बल्कि फिलिस्तीनी का निकला।
गलत शव सौंपे जाने पर इजरायल के धुर-दक्षिणपंथी मंत्री इतमार बेन ग्वीर गुस्से में आ गए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा – बेइज्जती अब काफी हो गई है। सैकड़ों ट्रकों के लिए रास्ता खोलने के बाद भी हमास फिर से अपनी पुरानी चाल – झूठ और धोखे – पर उतर आया है। नाजी आतंकवाद को सिर्फ हथियारों की भाषा समझ आती है, इसे धरती से मिटा देना होगा।
यह पहली बार नहीं है जब हमास ने इजरायल को गलत शव सौंपा है। इस साल की शुरुआत में भी हमास ने कहा था कि उसने मारी गई बंधक शिरी बीबस का शव लौटाया है। लेकिन जांच में पता चला कि वह शव गाजा के एक फिलिस्तीनी व्यक्ति का था। बाद में इजरायल के विरोध के बाद ही हमास ने असली शव सौंपा था।