Hemant Nagle
20 Dec 2025
Hemant Nagle
20 Dec 2025
Hemant Nagle
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
ग्वालियर में रविवार रात को ट्रेन में पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। भोपाल से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की, जिसके बाद एसी कोच सी-5 का कांच टूट गया। मामला ग्वालियर स्टेशन के बाद बिरला नगर-रायरू स्टेशन के बीच का है। घटना के बाद कांच के पास बैठी महिला यात्री पथराव से घबरा गई।
मौके पर स्थित लोगों ने ट्रेन में मौजूद टीसी को मामले की सूचना दी, सूचना मिलते ही कन्ट्रोल रूम ने बिरला नगर से रायरू के बीच सर्चिंग जारी की। लेकिन पत्थरबाजी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
ग्वालियर के गोविंदपुर की रहने वाली रेलशिया श्रीवास्तव रविवार रात को ग्वालियर स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली श्ताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर रहीं थी, एसी कोच सी-5 की सीट पर उनका रिजर्वेसन था। पीड़िता के मुताबीक ग्वालियर स्टेशन से निकलने के बाद बिरला नगर-रायरू स्टेशन क्रोस हुआ तभी साइड वाली सीट की कांच पर एक पत्थर आकर लगा, जिससे तेज आवाज आई और सीट पर बैठी महिला डर गई।
घटना के बाद रेलवे की तरफ से जांच शुरू कर दी गई है। शताब्दी एक्सप्रेस एसी कोच में सफर कर रहे यात्रियों का बयान लिया जा रहा है। जिससे जांच में पथराव मामले की सही बात सामने आ सके।
हालांकि, इसी महीने में 12 जून को सोनागिर रेलवे स्टोशन के पास एजी ऑफिस पुल पर भी पथराव हुआ था। एजी पुल के पास एक मानसिक युवक ने पत्थर फेंका था।