Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
Shivani Gupta
7 Oct 2025
ग्वालियर के मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में एक जनरल स्टोर पर बैठी सास-बहू से दो बदमाश सोने के टॉप्स और गल्ले से 1500 रुपए ठग ले गए। बाइक सवार दो बदमाश दुकान पर आए। फिर एक युवक ने कुछ स्प्रे कर दिया, जिसके बाद दोनों महिलाएं बेसुध हो गईं।
यह घटना अधिवक्ता संदीप शर्मा की जनरल स्टोर पर हुई, जिसे उनकी मां और भाभी चलाती हैं। आरोपी फेस वॉश लेने के बहाने दुकान में घुसे थे। महिला जब सामान निकाल रही थी, तभी एक युवक ने कुछ स्प्रे कर दिया। होश में आने पर महिलाओं ने देखा कि उनके गहने और पैसे गायब हैं।
कुछ समय बाद जब सास-बहू को होश आया, तो उन्होंने घटना के वारे में परिवार और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV की जांच की, जिसमें दोनों आरोपी साफ नजर आ रहे हैं।
एक युवक टोपी पहने था जबकि दूसरा गले में नारंगी गमछा डाले हुए था। फुटेज में महिलाएं खुद अपने टॉप्स निकालकर देते दिख रही हैं, जिससे पुलिस को सम्मोहन का संदेह है।
मुरार पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। जांच में सामने आया कि आरोपी वारदात के बाद सात नंबर चौराहा की तरफ भागे हैं। कुछ अन्य CCTV कैमरों में भी उनकी बाइक दिखाई दी है। पुलिस ने बताया कि बाइक की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी होने के कारण नंबर साफ नहीं हो सका। मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।