राष्ट्रीय

Gujarat Election Phase 1: गुजरात में 3 बजे तक 48.48% वोटिंग, तापी में सबसे ज्यादा 64 फीसदी मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज आज 19 जिलों में 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले फेज में दो करोड़ से ज्यादा वोटर शाम 5 बजे तक अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। दोपहर 3 बजे तक 48.29% वोटिंग हुई।

तीन बजे तक 48.48 फीसदी मतदान

गुजरात में तीन बजे तक 48.48 फीसदी मतदान हुआ।

गुजरात में 1 बजे तक 34.48% वोटिंग

गुजरात में 1 बजे तक 34.48% वोटिंग हुई।

अमरेली: 32.1%

भरूच: 35.98%

भावनगर: 32.74%

बोटाद: 30.26%

डांग: 46.22%

द्वारका: 33.89%

गिर सोमनाथ: 35.99%

जामनगर: 30.34%

जूनागढ़: 32.96%

कच्छ: 33.44%

मोरबी: 38.61%

नर्मदा: 46.13%

नवसारी: 39.20%

पोरबंदर: 30.20%

राजकोट: 32.88%

सूरत: 33.10%

सुरेंद्रनगर: 34.18%

तापी: 46.35%

वलसाड: 38.08%

सुबह 11 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?

गुजरात में 11 बजे तक 18.95% वोटिंग हुई। आईए जानते हैं कि कहां कितनी वोटिंग हुई-

जिला वोटिंग
तापी 26.47%
डांग 24.99%
वलसाड 19.57%
सुरेंद्रनगर 20.67%
नवसारी 21.79%
नर्मदा 23.73%
मोरबी 22.27%
गिर सोमनाथ 20.75%
राजकोट 18.98%
कच्छ 17.62%
जूनागढ़ 18.85%
सूरत 16.99%
जामनगर 17.85%
पोरबंदर 16.49%
अमरेली 19.00%
भरूच 17.57%
भावनगर 18.84%
बटोड 18.50%
द्वारका 15.86%

आप नेता का बड़ा आरोप

आम आदमी पार्टी गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने जानबूझकर स्लो वोटिंग कराने का आरोप लगाया है। इटालिया ने ट्विट किया, ‘कतारगाम विधानसभा मे जानबूझ कर वोटिंग स्लो कराया जा रहा है।’ चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर इसी तरीके से भाजपाई गुंडों के दबाव में काम करना है तो फिर चुनाव ही क्यो करवाते हो? पूरे प्रदेश मे औसत 3.5% मतदान हुआ है लेकिन कतारगाम मे सिर्फ 1.41% ही हो पाया है। एक छोटे से बच्चे को हराने के लिए इतना मत गिरो।

सुबह 9 बजे तक कहां कितनी वोटिंग हुई?

गुजरात में सुबह 9 बजे तक 4.78 फीसदी मतदान हुआ।

जिला मतदान
डांग 7.76%
तापी 7.25%
वलसाड 5.58%
सुरेंद्रनगर 5.41%
नवसारी 5.33%
नर्मदा 5.30%
मोरबी 5.17%
गिर सोमनाथ 5.17%
राजकोट 5.05%
कच्छ 5.06%
जूनागढ़ 5.04%
सूरत 4.44%
जामनगर 4.42%
पोरबंदर 3.92%

100 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट

100 साल की कमुबेन लालाभाई पटेल ने गुजरात चुनाव के पहले चरण में उमरगाम विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला।

राहुल गांधी की अपील- रोजगार के लिए जरूर वोट डालें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विट कर लिखा, ‘गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें…रोजगार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज माफी के लिए। गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।’

साइकिल से वोट डालने पहुंचे कांग्रेस विधायक

अमरेली से कांग्रेस विधायक परेश धनानी साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर वोट डालने के लिए घर से निकले। धनानी ने ऐसा करके गैस और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की ओर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की।

राजकोट से रवींद्र जडेजा की पत्नी ने डाला वोट

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने राजकोट में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। वोट डालने के बाद रिवाबा जडेजा ने कहा, “ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं। मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी।”

रिवाबा जडेजा

समर्थकों संग ढोल नगाड़ों के साथ वोट डालने पहुंचे पूर्णेश मोदी

बीजेपी उम्मीदवार पर हुआ हमला

गुजरात के नवसारी में वोटिंग से पहले बीजेपी उम्मीदवार पर हमला हुआ। वांसदा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल की गाड़ी पर लोगों ने हमला किया। इस दौरान पीयूष पटेल के सिर में चोट आई है। कांग्रेस प्रत्याशी अनंत पटेल के समर्थकों पर हमले का आरोप लगा है। वहीं इस घटना से नाराज पीयूष समर्थकों ने थाने में नारेबाजी की।

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने डाला वोट

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल अपनी पत्नी के साथ नवसारी में पोलिंग बूथ में वोट डालने पहुंचे।

इन जिलों में आज हो रही वोटिंग

आज 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के इलाके की सीटें हैं। इसमें दक्षिण गुजरात के सात जिले की 35 सीटें हैं, तो सौराष्ट्र-कच्छ के 12 जिले की 54 सीटें हैं। राजकोट, सुरेंद्रनगर, मोरबी, जामनगर, कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, बोटाद, नर्मदा, भरूच, भावनगर, सूरत, तापी, डांग्स, नवसारी और वलसाड जिले की सीटों पर आज वोटिंग हो रही है।

 

70 महिला उम्मीदवार मैदान में

गुजरात चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों पर कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। 70 महिला उम्मीदवार और 339 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने 88, बसपा ने 57 और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) से 6 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा सपा यहां एक सीट पर निर्दलीय कैंडिडिट को समर्थन कर रही है तो बीटीपी ने भी अपने प्रत्याशी उतार रखे हैं।

दो चरणों में होंगे गुजरात चुनाव

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को और दूसरे चरण की 5 दिसंबर को होगी। काउंटिंग 8 दिसंबर को होगी। इस बार आम आदमी पार्टी आने की वजह से मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें- Gujarat Election 2022 : 1,621 उम्मीदवारों में से 330 के खिलाफ आपराधिक मामले, सबसे ज्यादा AAP के दागी

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button