जबलपुरमध्य प्रदेश

सिंगरौली में लोकायुक्त की कार्रवाई : लिपिक को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, योजना का लाभ दिलाने के एवज में मांगे थे 1 लाख

मप्र के सिंगरौली जिले में रीवा लोकायुक्त पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम ने भू-अर्जन के लिपिक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। कलेक्ट्रेट कार्यालय की भू-अर्जन शाखा में पदस्थ लिपिक रवींद्र घोसी ने पुनर्वास योजना का लाभ दिलाने के एवज में ग्रामीण से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

एक लाख की मांगी थी रिश्वत

जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली जिले के बेलवार गांव निवासी हरीलाल शाह से भू-अर्जन के लिपिक रवींद्र घोसी ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त में गई थी। अपने शिकायती आवेदन में फरियादी ने कहा था कि पुनर्वास योजना की फाइल भुगतान के लिए भेजने के एवज में कर्मचारी द्वारा मुझसे 20 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। कई माह से मैं अपने काम के लिए भटक रहा था। लेकिन, कर्मचारी बिना पैसे लिए काम करने को तैयार ही नहीं था।

आवेदक के शिकायत की लोकायुक्त द्वारा जांच की गई। शिकायती आवेदन सही पाए जानें पर लोकायुक्त द्वारा सुनियोजित तरीके से सिंगरौली स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई गई।

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

लोकायुक्त ने पीड़ित को गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ बाबू के पास 20 हजार देकर भेजा। आवेदक ने जैसे ही बाबू को 20 हजार रुपए घूस दिया, उसी समय लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त रीवा की टीम में कलेक्ट्रेट में कार्रवाई करने के बाद आरोपी रविंद्र घोसी को बैढ़न स्थित सर्किट हाउस ले जाकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई : लेडी हेड कांस्टेबल को 2 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, जमानत के एवज में मांगे थे रुपए

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button