राष्ट्रीय

गुजरात चुनाव: पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला बोले- मोदी मौत के सौदागर, आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा?

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक ओर वोटिंग चल रही है तो दूसरी ओर विवादित बयानबाजी अभी भी जारी है। चुनाव के बीच रावण, सद्दाम और औकात के बाद अब एक बार फिर से ‘मौत का सौदागर’ की एंट्री हो गई है। पीएम मोदी पर अक्सर खुलकर टिप्पणी करने वाले वाघेला ने एक बार फिर उनपर निशाना साधा है।

वाघेला ने अपने बयान में क्या कहा?

पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि, इस बार गुजरात में बीजेपी हारने वाली है। वाघेला ने गोधरा दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि, “सोनिया गांधी ही नहीं बल्कि मैं भी कहता हूं कि मोदी मौत का सौदगर है। ये अहमदाबाद में गोधरा के शवों की शवयात्रा निकालने वाले थे। ये मौत का सौदागर नहीं तो क्या हैं।” बता दें कि, वाघेला फिलहाल किसी राजनीतिक दल के साथ नहीं हैं, लेकिन उनके बेटे महेंद्र सिंह वाघेला कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं।

वाघेला बोले- गुजरात में कांग्रेस की होगी वापसी

पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए वाघेला ने बोला कि, इनके एजेंडा में केवल नफरत और जालसाजी की बात है। ये लोग रोजगार, विकास और महंगाई के मुद्दे पर सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम करते हैं। लोग अब परिवर्तन चाहते हैं, इसलिए इस बार बीजेपी की हार तय है। गुजरात की सत्ता में अब कांग्रेस की वापसी तय है।

PM मोदी- कांग्रेस में मुझे गाली देने की होड़ लगी

हाल ही में गुजरात के कलोल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि, कांग्रेस में मुझे गाली देने की होड़ लगी है। जितना कीचड़ उछाला जाएगा, उतना ज्यादा ही कमल खिलेगा। पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सूरत में एक जनसभा के दौरान PM मोदी की तुलना रावण से की थी। जिसके जवाब में पीएम मोदी ने यह बात कही थी।

ये भी पढ़ें- खड़गे के रावण वाले बयान पर PM मोदी का पलटवार, ‘राम के अस्तित्व’ को नहीं मानने वाले ‘रावण’ को ले आए…

ये भी पढ़ें- Gujarat Election 2022 : खड़गे ने PM मोदी की तुलना रावण से की, बोले – क्या आपके पास रावण जैसे 100 सिर हैं?’

संबंधित खबरें...

Back to top button