राष्ट्रीय

खड़गे के रावण वाले बयान पर PM मोदी का पलटवार, ‘राम के अस्तित्व’ को नहीं मानने वाले ‘रावण’ को ले आए…

गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कलोल में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि, कांग्रेस में मुझे गाली देने की होड़ लगी है। जितना कीचड़ उछाला जाएगा, उतना ज्यादा ही कमल खिलेगा। बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के पंचमहाल के कलोल में रैली कर रहे हैं।

जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना ही कमल खिलेगा

प्रधानमंत्री ने कहा- जो कभी भगवान राम के अस्तित्व में विश्वास नहीं करते थे, वे अब रामायण से ‘रावण’ ले आए हैं। कांग्रेस भगवान राम के अस्तित्व और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर यकीन नहीं करती है। ये लोग तो राम सेतु का भी विरोध करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, लोग जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना ही कमल खिलेगा।

प्रधानमंत्री ने रैली के दौरान बताया कि- “कुछ दिन पहले कांग्रेस के ही एक नेता ने कहा कि मोदी कुत्ते की मौत मरेगा। दूसरे ने कहा था कि मोदी हिटलर की मौत मरेगा। एक और कोई बोल रहा था- अगर मुझे मौका मिला तो मैं खुद मोदी को मार डालूंगा… कोई रावण कहता है, कोई राक्षस कहता है, कोई कॉकरोच कहता है।”

मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान

पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सूरत में एक जनसभा के दौरान PM मोदी की तुलना रावण से की थी। उन्होंने कहा था कि, ‘पीएम मोदी (PM Modi) हर समय अपनी ही बात करते हैं। आप किसी को मत देखो… बस मोदी को देखकर वोट दो…। खड़गे ने सवाल किया, तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें। कॉरपोरेशन चुनाव तुम्हारी सूरत देखी। MLA इलेक्शन, MP इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखी। हर जगह.. कितने सर हैं .. क्या आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं? मुझे समझ नहीं आता।’

ये भी पढ़ें- Gujarat Election 2022 : खड़गे ने PM मोदी की तुलना रावण से की, बोले – क्या आपके पास रावण जैसे 100 सिर हैं?’

पीएम मोदी का 50 किलोमीटर लंबा रोड शो

PM नरेंद्र मोदी गुरुवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। दो दिनों में वे 7 रैलियां करेंगे। अहमदाबाद में गुरुवार शाम 3:30 बजे उनका 50 किलोमीटर लंबा रोड शो होगा। दोपहर 3:30 पर ये रोड शो शुरू होगा और इसके जरिए पीएम मोदी अहमदाबाद की 16 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे। रोड शो रात 9:45 बजे चांदखेड़ा में समाप्त होगा।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button