अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

LoC पर तनाव का माहौल, भारत-पाकिस्तान के बीच आज होगी ‘फ्लैग मीटिंग’, सीमा पार से गोलीबारी के बीच अहम बैठक

लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर हाल में हुई गोलीबारी और आईईडी हमलों के बाद आज (शुक्रवार) भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग होगी। यह बैठक LoC के पास होगी, जिसका मकसद सीमा पर बढ़ती घटनाओं को रोकने और शांति बनाए रखना है।

आतंकी हमले से भारतीय सेना के कई जवान शहीद

11 फरवरी को जम्मू के अखनूर सेक्टर में आतंकियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें कैप्टन समेत दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इसके अलावा, राजौरी और पुंछ जिलों में सीमा पार से हुई गोलीबारी में दो अन्य सैनिक घायल हुए। पिछले हफ्ते बारूदी सुरंग विस्फोट में भी एक सैन्यकर्मी घायल हो गया था। 

भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

भारतीय सेना ने भी इस हमले का करारा जवाब दिया, जिससे पाकिस्तानी पक्ष को भारी नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, 2021 में संघर्ष विराम समझौते के नवीनीकरण के बाद सीमाओं पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में कमी आई थी। लेकिन हालिया घटनाओं ने एक बार फिर तनाव बढ़ा दिया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली इस बैठक पर सभी की नजरें टिकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक से सीमा पर शांति बहाल करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। अब देखना होगा कि बैठक से क्या नतीजे निकलते हैं।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने किया SOUL के पहले वर्जन का उद्घाटन, बोले- राष्ट्र निर्माण के लिए अच्छे नागरिकों का विकास जरूरी

संबंधित खबरें...

Back to top button