ग्वालियरमध्य प्रदेश

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गोडसे-आप्टे भारत रत्न; विवादित संत कालीचरण सहित 5 लोगों को सम्मानित करेगी ग्वालियर हिंदू महासभा

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने 30 जनवरी को ग्वालियर में नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे स्मृति दिवस मनाने का एलान किया है। इस स्मृति दिवस पर हिन्दू महासभा ग्वालियर द्वारा गोडसे-आप्टे भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: भोपाल के सैफिया कॉलेज ग्राउंड में मिला अज्ञात महिला का शव, शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

गोडसे-आप्टे स्मृति दिवस मना रही हिंदू महासभा

ग्वालियर में हिंदू महासभा लगातार महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को प्रमोट करने में लगी है। इसी कड़ी में 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सुर्खियां बटरोने के लिए हिंदू महासभा नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। साथ ही उनके नाम से लोगों को सम्मानित भी कर रही है। इसके साथ ही कार्यालय में नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे की पूजा की जाती है।

ये भी पढ़ें: गैस कटर से ATM काटकर उड़ाए 13.42 लाख, सीसीटीवी में कैद हुई लूट की वारदात

कालीचरण को अतिथि के तौर पर किया था आमंत्रित

महात्मा गांधी बापू पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर हिंदू महासभा ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था। साथ ही अभी हाल में ही हिंदू महासभा के एक कार्यक्रम में संत कालीचरण को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था। हालांकि उस समय जमानत न मिलने के कारण संत कालीचरण उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे।

ये भी पढ़ें: MP के रीवा में दस दिन के अंदर पांचवी बार मिला टाइम बम, मचा हड़कंप

हिन्दू महासभा इन्हें करेंगी सम्मानित

इस स्मृति दिवस पर हिंदू महासभा संत कालीचरण, किशोर माहौर, पवन, आनंद माहौर, नरेश बाथम को गोडसे-आप्टे भारत रत्न से हिन्दू महासभा ग्वालियर द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: अवैध शराब की तस्करी पर कार्रवाई, 80 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

अखंड भारत का संकल्प लेंगे

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ग्वालियर रविवार को भारत और पाकिस्तान को एक कर अखंड भारत का संकल्प लेगी। इसके बाद पूरे देश में इसके लिए काम करेगी। गोडसे भारत के विभाजन से नाराज थे, इसलिए अब हिमस अखंड भारत की स्थापना करेगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button