Aditi Rawat
2 Dec 2025
Aditi Rawat
2 Dec 2025
Manisha Dhanwani
2 Dec 2025
Hemant Nagle
2 Dec 2025
राजीव सोनी-भोपाल। देश की प्राचीन और मध्यप्रदेश की प्रमुख बेतवा नदी को पुनर्जीवित करने श्रीश्री रविशंकर की अंतर्राष्ट्रीय संस्था ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ अब ‘बेतवा रिवाइवल प्रोजेक्ट’ चलाएगी। आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े देश के प्रमुख जियोलॉजिस्ट्स की टीम बेतवा के उद्गम स्थल ग्राम झिरी (रायसेन) का प्रारंभिक सर्वे कर चुकी है।
चार राज्यों में 43 नदियों का रिवाइवल प्रोजेक्ट कर चुकी आर्ट ऑफ लिविंग का मप्र में यह पहला नदी प्रोजेक्ट होगा। संस्था के विशेषज्ञों ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पर काम शुरू कर दिया है। अगले महीने यह संस्था सरकार के साथ एमओयू करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेतवा को पुनर्जीवित कर मेगा प्रोजेक्ट पर प्राथमिकता से काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
सरकार ने इस प्राचीन नदी को सदानीरा बनाने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने का निर्णय लिया है। सीएम के निर्देश पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जल संसाधन, पीएचई, इंडस्ट्री, आवास पयार्वरण व नगरीय विकास सहित एक दर्जन से अधिक विभागों की समिति का गठन कर नदी संरक्षण को लेकर उनकी भूमिका तय की गई है। आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु के डायरेक्टर सोशल प्रोजेक्ट नीरव रावल ने जियोलॉजिस्ट्स की टीम के साथ भोपाल आकर स्थल निरीक्षण और अधिकारियों से नदी संरक्षण को लेकर 2-3 दौर की चर्चा कर ली है।
बेतवा के उद्गम स्थल गोमुख पर जलधारा क्यों सूखी..? देश भर के विशेषज्ञ इसके कारणों की जांच में जुट गए हैं। नदी के उद्गम से लेकर आगे तक के 1.40 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को कार्ययोजना में शामिल करने का प्रस्ताव है। उद्गम स्थल को 'नो मैन्स लैंड' अर्थात किसी भी तरह के मानवीय हस्तक्षेप से मुक्त रखने का प्रस्ताव भी है।
नागरिकों को प्राणायाम, योग-ध्यान व तनावमुक्त बेहतर जीवनशैली सिखाने के साथ मानवाधिकार, पर्यावरण एवं शिक्षा-स्वास्थ्य पर काम कर रही संस्था आर्ट ऑफ लिविंग जलस्रोतों के संरक्षण में 12 साल से सक्रिय है। अब तक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में 43 नदियों सहित सैकड़ों जलस्रोतों को पुनर्जीवित कर चुकी है।
बेतवा को पुनर्जीवित करने के प्रोजेक्ट में आर्ट ऑफ लिविंग के विशेषज्ञों की टीम ने उद्गम स्थल का दौरा किया है। प्रोजेक्ट के लिए संस्था के साथ एमओयू की तैयारी चल रही है। -अवि प्रसाद, कमिश्नर, मनरेगा मप्र