इंदौर -- मुस्लिम पार्षद द्वारा अपनी कोम के युवाओ से गरबा पंडालों में ना जाने की अपील को भी मुस्लिम युवक दरकिनार कर रहे हैं । देश भर में नवरात्री में लव जिहाद जैसे मामलों को देखते हुए इंदौर की मुस्लिम पार्षद ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया था। लेकिन अपील के बाद भी लव जिहादी अपनी करतूत से बाज नहीं या रहे हैं। ऐसे में इंदौर के एक प्रतिष्ठित गरबा उत्सव अभिव्यक्ति में शुक्रवार को एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छुपा कर माहौल को खराब करने की कोशिश की जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने उसे मौके पर ही पिटाई कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
पहले भी रहा विवादों में गरबा आयोजन -
शुक्ररवार उसी गरबा आयोजन जो कि अखबार द्वारा आयोजित अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव में मुस्लिम युवक हामिद रजा निवासी पिता फैजुद्दीन निवासी मालवीय नगर द्वारा अपना नाम छुपा कर प्रवेश कर लिया गया। युवक ने गरबा पंडाल में राहुल नाम बातकर प्रवेश किया था। लेकिन उसने गरबे के दौरान कुछ हरकते करते नजर आया । गरबे में मौजूद अन्य व्यक्तियों को शक होने पर उन्होंने मुस्लिम युवक से उसका परिचय पत्र मांगने पर वही बोखला गया। पहले तो उसने सभी को पान नाम राहुल ही बताया। लेकिन उसके पर्स में से उसका परिचय पत्र निकाला गया तो उसमें उसका नाम हामिद रजा निवासी पिता फैजुद्दीन मिला । जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को सूचना मिलने के बाद उस मुस्लिम युवक को पकड़ कर पुलिस को सौपा गया। पिछले वर्ष भी आयोजन के दौरान एक मुस्लिम युवक मास लेकर पहुंचा था जिसके बाद बजरंग दल वालों ने उसकी अच्छी खातिर की थी।
आयोजकों के लिए थी सख्त गाइडलाइन-
नवरात्रि उत्सव से पहले विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने गरबा पंडालों के आयोजकों के लिए सख्त गाइडलाइन जारी की थी । इसमें न केवल परंपरा और संस्कृति का हवाला दिया गया था ,बल्कि साफ चेतावनी दी गई है कि नियमों का पालन न करने वाले आयोजकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बजरंग दल ने स्पष्ट किया है कि गरबा पंडालों के निकट किसी भी प्रकार का नशा (शराब/धूम्रपान) और मांसाहार पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। आयोजकों को सुनिश्चित करना होगा कि पंडाल परिसर में इन गतिविधियों की अनुमति न दी जाए। जारी गाइडलाइन के सबसे विवादित बिंदुओं में से एक है गैर-हिंदुओं का पंडाल में प्रवेश निषेध। बजरंग दल ने कहा कि आयोजक केवल प्रमाणिक पहचान पत्र देखकर सनातनी हिंदुओं को ही प्रवेश दें।लेकिन इस के बाद भी गरबा पंडालों में मुस्लिम युवक प्रेवश कर रहे हैं
नवरात्रि के पहले की थी मुस्लिम पार्षद ने अपील -
नवरात्र के पहले इंदौर की पार्षद रुबीना खान ने बातें सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि मैं अपनी कौम के बच्चों से मुखातिब हूं, मैं उनसे कहना चाहती हूं कि देखो कुछ लोग सोशल मीडिया पर लगातार कह रहे हैं, कि मुसलमानों के बच्चों को गरबा में मत आने दो। क्योंकि उनका मानना है कि मुस्लिम बच्चे यहां पर आते हैं तो कुछ गलत काम करते हैं, या गलत नीयत के साथ आते हैं। ऐसा उनका मानना है, लेकिन मैं अपने बच्चों से एक बात कहना चाहती हूं.. हमको क्या करना है वहां जाकर, आखिर क्यों जाते हो तुम वहां पर।''जब हमें पता है कि लोग हमें अवॉइड कर रहे हैं और हमें वहां नहीं देखना चाहते, तो अपनी इज्जत हमें अपने पास रखना चाहिए और वहां पर नहीं जाना चाहिए। मैं खासतौर पर अपनी कौम के जितने भी बच्चे हैं, उनसे यही गुजारिश करूंगी कि जब इस तरह से कोई आपको पकड़ता है, या कोई भी दल वाले जब आपको पकड़ते हैं, आपको पुलिस स्टेशन ले जाते हैं या आपके साथ मारपीट करते हैं, तो उसमें आपके मां-बाप तो परेशान होते हैं, हम लोग भी परेशान होते हैं। यह अच्छी बात नहीं है।