Shivani Gupta
2 Jan 2026
विदिशा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित शेरपुरा मोहल्ले में मंगलवार को एक अज्ञात हमलावर ने अचानक बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। इस फायरिंग में दो महिलाएं घायल हो गईं, जिनमें से एक महिला के गले में छर्रा लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे हमलावर छुपकर मोहल्ले में फायर कर रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले दो दिनों से ऐसी घटनाएं हो रही थीं, लेकिन मंगलवार को स्थिति बेकाबू हो गई जब पुलिस के सामने भी फायरिंग हुई।
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर कई राउंड फायर कर चुका था। पुलिस की मौजूदगी में भी फायरिंग जारी रही, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई। इसके बाद एडिशनल एसपी और सीएसपी बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को घेर लिया गया। अधिकारियों को बुलेटप्रूफ जैकेट पहनाकर सुरक्षा घेरे में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसके लिए ड्रोन की मदद ली गई।
लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया, जिससे बंदूक भी बरामद हुई है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि उसने यह गोलीबारी क्यों की और उसके पीछे कौन सा मकसद था।
घटना के बाद से ही शेरपुरा मोहल्ले में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही थी, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब जब दो महिलाएं घायल हो गईं तो सब लोग सहमे हुए हैं।
एएसपी प्रशांत चौबे का कहना है कि संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी। साथ ही मोहल्ले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।