अंतर्राष्ट्रीय

मैक्सिको के सिटी हॉल में ताबड़तोड़ फायरिंग, मेयर समेत 18 लोगों की मौत

मैक्सिको के मैक्सिकन सिटी हॉल में गुरुवार को गोलीबारी की घटना सामने आई है। बंदूकधारियों ने मेयर कोनार्डो मेंडोजा समेत 18 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें सिटी हॉल की दीवारों पर गोलियों के कई निशान नजर आ रहे हैं। वहीं, हॉल की खिड़कियों के कांच भी टूटे हुए हैं।

मेयर, पूर्व मेयर समेत कई पुलिस अधिकारियों की मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैक्सिकन सिटी हॉल में एक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान एक अज्ञात शख्स हॉल में दाखिल हुआ और कुछ सेकंड का इंतजार कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग की घटना में 18 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि मृतकों में मेयर के अलावा उनके पिता, पूर्व मेयर समेत पुलिस के अधिकारी भी मारे गए हैं। वहीं, घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

सिटी हॉल में हुई गोलीबारी में मेयर कोनार्डो मेंडोजा की भी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- मैक्सिको में गोलीबारी, पुलिस और आम नागरिकों के बीच मुठभेड़; 4 पुलिसकर्मियों समेत 13 लोगों की मौत

शहर में आर्मी तैनात, आरोपियों की तलाश जारी

हमले के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई भी कि लेकिन बंदूकधारी भागने में कामयाब रहे। घटना के बाद शहर में आर्मी की तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे पर नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- मैक्सिको पुलिस और बंदूकधारियों के बीच गोलीबारी, 10 अपराधियों की मौत; कई तरह के हथियार बरामद

वहीं, आपराधिक समूह लॉस टकीलेरोस ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में बुधवार के हमले की जिम्मेदारी ली। हालांकि, स्थानीय अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई थी।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button