ताजा खबरराष्ट्रीय

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस : JDS ने प्रज्वल रेवन्ना को किया पार्टी से सस्पेंड, कोर कमेटी की बैठक ने लिया फैसला

बेंगलुरु। जनता दल (सेक्युलर) ने कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ में संलिप्तता के लिए हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को मंगलवार को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। हुब्बल्ली में पार्टी की कोर समिति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से रेवन्ना के निलंबन की सिफारिश की थी, जिसके चंद मिनटों बाद ही हासन के सांसद को निलंबित कर दिया गया। बता दें कि देवेगौड़ा, रेवन्ना के दादा हैं।

आलाकमान को उठानी पड़ रही शर्मिंदगी

निलंबन आदेश में कहा गया है, ”हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना द्वारा महिलाओं के कथित उत्पीड़न के वीडियो सोशल मीडिया और मीडिया में व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे हैं, जिसके चलते पार्टी और आलाकमान को भारी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है।” मामले की जांच के लिए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा विशेष जांच दल गठित किए जाने का जिक्र करते हुए आदेश में कहा गया है, ”मामले को देखते हुए और जद (एस) के संविधान एवं नियमों के अनुसार, प्रज्वल रेवन्ना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।” पार्टी महासचिव केआर शिवकुमार द्वारा हस्ताक्षरित निलंबन आदेश जद (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंजूरी के बाद मीडिया में जारी किया गया।

यौन शोषण का लगा है आरोप

बता दें कि प्रज्वल 26 अप्रैल को हासन सीट पर वोटिंग के बाद विदेश जा चुके हैं। पूर्व एचडी देवेगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना (67) और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना (33) के खिलाफ उनके घर पर काम करने वाली हाउस हेल्प (मेड) ने एफआईआर दर्ज कराई है। महिला ने एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। हासन के होलेनरासीपुर थाने में आईपीसी की धारा 354(A) (यौन शोषण), 354(D) (पीछा करना), 506 (धमकाना) और 509 (बोलकर या इशारों से महिला की गरिमा का अपमान करना) के तहत केस दर्ज किया गया है।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रज्वल के करीब आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए हैं। दावा किया गया है कि ये वीडियो प्रज्वल शूट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Kerala Road Accident : केरल के कन्नूर में बड़ा हादसा, कार और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत, एक बच्चे समेत 5 की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button