
हेमंत नागले, इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर एक महिला को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया, जिससे ढाई ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर बरामद की गई। इस पूरे मामले में महिला से और भी खुलासे हुए हैं, जिसमें उसका बेटा उसे ब्राउन शुगर लाकर देता था और यह अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करती थी।
अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करती थी महिला
गौरतलब है कि मल्हारगंज पुलिस द्वारा सीमा कसेरा नामक महिला को पीलिया खाल स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया था। महिला के पास से ढाई ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर बरामद हुई थी। पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा उसे ब्राउन शुगर लाकर देता था, जो उसे अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करती थी।
#इंदौर : #मल्हारगंज_थाना_क्षेत्र में एक महिला को ब्राउन शुगर के साथ किया गिरफ्तार। आरोपी को उसका बेटा ब्राउन शुगर लाकर देता था और वह अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करती थी : #आदित्य_मिश्रा, डीसीपी@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/onPytoHPoW
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 5, 2023
बेटे की तलाश कर रही पुलिस
पूरा मामले में अब पुलिस उसके बेटे की भी तलाश कर रही है। वहीं पकड़ी गई महिला का पति भी पूर्व में एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार हो चुका है। कुल मिलाकर पूरा परिवार इस गोरखधंधे में शामिल है। फिलहाल, महिला के बेटे के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Indore : बाइक सवारों ने छात्रा का मोबाइल छीना, राहगीरों को चाकू दिखाकर धमकाया, चंद घंटों में दोनों बदमाश गिरफ्तार