ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Emmy Awards 2023 : वीर दास और एकता कपूर ने किया कमाल, जीता एमी अवार्ड; कुछ इस तरह जाहिर कि खुशी

एंटरटेनमेंट डेस्क। 51वे इंटरनेशनल एमी अवार्ड समारोह का आयोजन हाल ही में न्यूयॉर्क में किया गया। इसमें हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों ने शिरकत की। एमी अवार्डस में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने कंटेंट से राज करने वाले सितारे भी शामिल हुए। इंडिया से एक्टर वीर दास और फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर को यह अवार्ड मिला। दोनों ने अवार्ड जीतने के बाद अपनी खुशी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।

वीर दास को मिला एमी अवार्ड

इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के नॉमिनेशन्स की घोषणा 26 सितंबर को की गई थी। इंडिया से इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म की दो सीरीज को नॉमिनेट किया गया था। शेफाली शाह की सीरीज ‘दिल्ली क्राइम 2’ और वीर दास की कॉमेडी सीरीज ‘वीर दास: लैंडिंग’ को नॉमिनेट किया गया था। जिसमें वीर दास को कॉमेडी सीरीज की कैटेगरी में इंटरनेशनल एमी अवार्ड से नवाजा गया।

‘वीर दास: लैंडिंग’ के बारे में जानें

‘वीर दास: लैंडिंग’ सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। सीरीज को वीर दास ने खुद डायरेक्ट किया है। इसमें एक्टर ने पॉलिटिकल नजरिए से इंडियन-अमेरिकन कल्चर के इंटरसेक्शन पर बात की है। इसमें एक शख्स को दिखाया गया है जो इंडिया में पैदा होता है और उसकी परवरिश अमेरिका में होता है।

वीर दास ने जाहिर की खुशी

वीर दास ने अवार्ड जीतने के बाद कहा- ‘वीर दास: लैंडिंग’ के लिए बेस्ट कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवार्ड लेते हुए मैं बहुत खुश हूं। यह मेरी टीम और नेटफ्लिक्स के लिए है। जिनके बिना यह संभव नहीं हो पाता। यह जर्नी एक्स्ट्राऑर्डिनरी है, दुनिया भर के लोगों के सपोर्ट के लिए धन्यवाद जिन्होंने “वीर दास: लैंडिंग” को इतना प्यार दिया।

एक्टर आगे बोलते हैं कि, यह अवार्ड सिर्फ मेरे काम की रिकॉग्निशन नहीं है बल्कि इंडिया की विविध कहानियों (miscellaneous stories) और आवाज़ों का सेलिब्रेशन है। वो स्टोरीज जो हमें हंसाती हैं, रिफ्लेक्ट करती हैं और सबसे जरुरी बात हमें एक दूसरे से जोड़ती हैं। यह इंडिया के लिए, इंडियन कॉमेडी के लिए और बड़े लेवल पर आर्टिस्टों के लिए है।

यह अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय निर्माता बनीं एकता

फेमस प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर को एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें 2023 इंटरनेशनल एमी के डायरेक्टोरेट अवार्ड से नवाजा गया। ये अवार्ड पाने वाली एकता पहली भारतीय निर्माता बनी हैं। यह अवार्ड न्यूयॉर्क में आयोजित समारोह में प्रसिद्ध लेखक दीपक चोपड़ा ने एकता को दिया। अवार्ड पाकर एकता भावुक हो गईं थीं।

अवार्ड पाकर भावुक हुईं एकता

एकता कपूर ने ये अवार्ड लेने के बाद कहा, ‘मैं एमी डायरेक्टोरेट अवार्ड पाकर बहुत खुश हूं। इस तरह ग्लोबल स्केल पर अवार्ड मिलना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। मैं हमेशा कहानियां सुनाना चाहती हूं क्योंकि वे मुझे सुनने, देखने और रिप्रेजेंट करने का मौका देती हैं। मैं ऑडियंस के प्यार की आभारी हूं, जिन्होंने मेरे लिए दरवाजे खोले, जिससे मुझे टेलीविजन से फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में जाने का मौका मिला।’

एकता ने फैंस के साथ शेयर की न्यूज

इसके अलावा एकता ने अपने सोशल मीडिया पर एमी अवार्ड की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘इंडिया, मैं आपका एमी घर लेकर आ रही हूं। बता दें कि एकता कपूर के लोकप्रिय इंडियन टीवी शोज में- ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘कुसुम’, ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे कई अन्य शो शामिल हैं।’

क्या है इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023

इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 समारोह का आयोजन न्यूयॉर्क शहर में हुआ। जिसमें 14 श्रेणियों में 20 देशों के सेलिब्रिटीज को नॉमिनेट किया गया था। इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स या इंटरनेशनल एम्मीज, टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए आर्टिस्टिक और टेक्निकल एबिलिटी और ओटीटी कंटेट के लिए दिया जाता है। इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंस (आईएटीएएस) के द्वारा दिए गए यह अवार्डस हर साल नवंबर में न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाता है।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- IFFI 2023 के मंच से Sara Ali Khan ने रिलीज किया ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का मोशन पोस्टर, करण जौहर भी साथ नजर आए

संबंधित खबरें...

Back to top button