ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

मुरैना : बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता को पीटा, युवकों ने बेहोश होने तक मारे डंडे, तीन बार पैर पर पटका पत्थर

मुरैना के बैरियर चौराहे पर रविवार दोपहर पंक्चर दुकान चलाने वाले रामबरन कुशवाहा को चार युवकों ने सरेआम पीट दिया। युवकों ने बेहोश होने तक उसे डंडे मारे और तीन बार पैर पर पत्थर भी पटका। बता दें कि दो दिन पहले रामबरन की दुकान पर इन चारों ने रामबरन की बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसका उसने विरोध किया था। अब इस हमले के पीछे बेटी से छेड़छाड़ और उसके बाद हुए विवाद की रंजिश बताई जा रही है।

पहले की गाली-गालौज, फिर की हाथापाई

रामबरन की दुकान पर गुढ़ा गांव के धर्मवीर गुर्जर, रंजीत गुर्जर, भूरा गुर्जर और मोनू गुर्जर पहुंचे थे। वहां पर इन चारों ने रामबरन की बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई हुई थी।

मरपीट का वीडियो हुआ वायरल

रामबरन कुशवाहा निवासी कासपुरा को पीटने एक युवक ने वीडियो बनाया। वीडियो में दिख रहा है की हमलावर शख्स को पीटते हुए जमीन पर गिराते हैं और फिर उस पर पत्थर पटकते हैं। मारपीट के बाद रामकिशन बेहोश हो गया।

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव ने बताया कि पीड़ित की बेटी के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आई है। पीड़ित के बयान लिए जा रहे हैं। हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। घटना पुरानी रंजिश का परिणाम लग रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में नई दुल्हन ने की आत्महत्या, पिता को भेजे कई सारे वाइस नोट, ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button