Peoples Reporter
5 Nov 2025
नई दिल्ली। देशभर के नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा से गुजरने वाले नॉन-कमर्शियल वाहनों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। शुक्रवार, 15 अगस्त से पूरे देश में ‘फास्टैग एनुअल पास’ लागू कर दिया गया है। इस योजना के तहत वाहन चालकों को एकमुश्त 3000 रुपए का भुगतान करना होगा, जिसके बाद उन्हें पूरे साल या फिर 200 ट्रिप तक टोल टैक्स से छूट मिलेगी।
पहले ही दिन शाम 4:30 बजे तक करीब 1.2 लाख यूजर्स ने फास्टैग एनुअल पास खरीदा और लगभग 1.24 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज किए गए। हालांकि, ये एनुअल पास उत्तर प्रदेश के 4 प्रमुख एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा।
फास्टैग एनुअल पास की कीमत 3000 रुपए तय की गई है। यह पास नॉन-कमर्शियल वाहनों जैसे प्राइवेट कार, जीप और वैन के लिए ही मान्य होगा। पास एक्टिव करने के बाद यह पूरे एक साल या फिर 200 ट्रिप तक मान्य रहेगा। वाहन मालिकों के लिए यह योजना आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि इससे हर बार टोल भुगतान की झंझट से छुटकारा मिलेगा।
हालांकि, यह सुविधा उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख एक्सप्रेसवे पर लागू नहीं होगी। यमुना एक्सप्रेसवे (ग्रेटर नोएडा से आगरा), पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (लखनऊ से गाजीपुर), बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (इटावा से चित्रकूट) और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यह पास मान्य नहीं होगा। इन सभी एक्सप्रेसवे का संचालन राज्य सरकार के अधीन है, जबकि फास्टैग एनुअल पास केवल केंद्र सरकार के अधीन आने वाले नेशनल हाईवे पर ही लागू होगा। इन स्टेट हाईवे पर टोल शुल्क सामान्य फास्टैग खाते से ही कटेगा।
फास्टैग एनुअल पास एक्टिव करने के लिए वाहन मालिकों को 3000 रुपए का भुगतान करना होगा। भुगतान के बाद इसे एक्टिव होने में कुछ समय लगता है। एक्टिव होने के बाद वाहन से जुड़ा फास्टैग दो खातों में बंट जाएगा। एक खाता एनुअल पास का होगा, जबकि दूसरा सामान्य फास्टैग खाता पहले की तरह काम करता रहेगा। जब वाहन नेशनल हाईवे से गुजरेगा तो टोल की राशि एनुअल पास से कटेगी और जब वाहन स्टेट हाईवे से गुजरेगा तो टोल शुल्क सामान्य फास्टैग खाते से लिया जाएगा।
फास्टैग एनुअल पास लागू होने के पहले ही दिन देशभर के वाहन मालिकों ने इसे लेकर उत्साह दिखाया। शाम 4:30 बजे तक लगभग 1.2 लाख गाड़ियों के लिए एनुअल पास खरीदे गए और 1.24 लाख से अधिक ट्रांजैक्शन दर्ज किए गए। इससे साफ है कि वाहन मालिक इस सुविधा को राहतभरी योजना के रूप में देख रहे हैं।