एस एन सुब्रह्मण्यम पर भड़की दीपिका पादुकोण, 90 घंटे काम करने को लेकर दिया था बयान, ‘मेंटल हेल्थ मैटर्स’ लिख कर किया पोस्ट
Publish Date: 10 Jan 2025, 3:21 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यम के दिए बयान पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ये काफी शॉकिंग है कि इतने बड़े पद पर बैठे लोग भी ऐसे बयान देते है। दरअसल, सुब्रमण्यम ने 90 घंटे काम करने को लेकर एक बयान दिया था। उस बयान पर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल कर कर रहे हैं। साथ ही मेंटल हेल्थ को लेकर एक बहस छिड़ गई है।
सप्ताह में 90 घंटे तक काम करना चाहिए- सुब्रमण्यन
हाल ही में सुब्रमण्यन ने अपने कर्मचारियों के साथ एक सेशन किया। इस सेशन में उन्होंने कहा कि ‘आखिर घर बैठकर आप क्या करते हैं? कितनी देर तक पत्नी को देखते रहेंगे? इससे बेहतर है कि ऑफिस आकर काम करें।’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को सप्ताह में 90 घंटे तक काम करना चाहिए।
दीपिका का पोस्ट तेजी से वायरल
सुब्रमण्यम के बयान के बाद दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘ये हैरान करने की बात है कि इतने ऊंचे पदों पर बैठे लोग ऐसे बयान दे रहे हैं।’ इसके साथ उन्होंने अपनी स्टोरी पर ‘मेंटल हेल्थ मैटर्स’ हैशटैग का इस्तेमाल किया। अब दीपिका का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अक्सर मेंटल हेल्थ पर बात करती हैं दीपिका
दीपिका पादुकोण 2015 से मेंटल हेल्थ के प्रति सक्रिय रूप से जागरूकता फैलाने में जुटी हैं। उन्होंने उसी साल क्लिनिकल डिप्रेशन से अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की थी और ‘लिव लव लाफ फाउंडेशन’ की शुरुआत की, जो मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर काम करता है।
दीपिका ने एक बार मेंटल हेल्थ को लेकर बात करते हुए कहा था- मुझे लगता है कि अब मेंटल हेल्थ पर बातें होना शुरू हो चुकी हैं। अब यह वैसा स्टिग्मा नहीं रहा है जैसा पहले हुआ करता था। हमें जागरूकता लाने के लिए काफी काम करना होगा।