Lok Sabha Election 2024 : हरीश कुमार होंगे आंध्रप्रदेश के नए DGP, चुनाव आयोग ने राजेंद्रनाथ रेड्डी की जगह किया नियुक्त
Publish Date: 6 May 2024, 6:34 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
अमरावती (आंध्र प्रदेश)। चुनाव आयोग (EC) ने सोमवार को हरीश कुमार गुप्ता को आंध्र प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। 5 मई को EC ने केवी राजेंद्रनाथ रेड्डी (आंध्र प्रदेश के पूर्व DGP) को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है। साथ ही राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि DGP पोस्ट के लिए DG रैंक के तीन अफसरों का पैनल बनाकर भेजें।
EC ने कार्यभार संभालने के दिए निर्देश
आंध्र प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एमएन हरेंधीरा प्रसाद ने बताया कि आयोग ने केवी राजेंद्रनाथ रेड्डी के स्थान पर गुप्ता को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। हरीश कुमार गुप्ता 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में गृह विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। . चुनाव आयोग ने हरीश कुमार गुप्ता को तुरंत पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में अपना कार्यभार संभालने और इस बाबत एक अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
अनंतपुर DGP का भी किया था तबादला
इससे पहले आयोग ने अनंतपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (DGP) आरएन अम्मी रेड्डी का तबादला कर दिया था। अम्मी रेड्डी का तबादला आयोग द्वारा राज्य में पुलिस महानिदेशक रेड्डी का तबादला करने के 24 घंटे के भीतर किया गया है। आयोग के आदेश के अनुसार, जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उन्हें तब तक कोई चुनाव ड्यूटी नहीं सौंपी जानी चाहिए जब तक राज्य में एक साथ हो रहे लोकसभा और विधानसभा चुनाव संपन्न नहीं हो जाते। आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीट के लिए चुनाव एक साथ 13 मई को होना है। मतगणना चार जून को होगी।
वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More