
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विधानसभा सीट चंपावत के उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 54 हजार से अधिक मतों से शिकस्त दी है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 54121 मतों से हरा दिया है।
सभी की नजर थी चंपावत सीट पर
पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रहते हुए पुष्करधामी खटीमा से चुनाव हार गए थे। इसके बाद भी पार्टी ने उन्हें दोबारा सीएम बनाया। पूरे देश की नजर उत्तराखंड की चंपावत सीट पर थी क्योंकि यहां से सीएम धामी के भाग्य का फैसला होना था ।
हार के दाग को धोया पुष्कर धामी ने
उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भुवनचंद्र कापड़ी ने खटीमा विधानसभा सीट से धामी को हरा दिया था लेकिन भाजपा ने सत्ता में वापसी की थी। विधानसभा उपचुनाव में चंपावत सीट से जीत दर्ज कर सीएम पुष्कर धामी ने इस साल की शुरुआत में मिली हार के दाग को धो दिया है।