ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

महिलाओं के लिए दुनिया की सबसे बड़ी योजना लाएगी कांग्रेस : लाड़ली बहना योजना की लॉन्चिंग के दिन कमलनाथ की बड़ी घोषणा

भोपाल। लाड़ली बहना योजना की लॉन्चिंग के दिन मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस ने महिलाओं के लिए दुनिया की सबसे बड़ी योजना लाने की घोषणा की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- मैं मध्यप्रदेश की माताओं, बहनों और बेटियों को एक सुखद सूचना देना चाहता हूं। कुछ महीने बाद आप सब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने वाली हैं। कांग्रेस सरकार महिलाओं को प्रतिवर्ष 18 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देगी। यह संसार की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना बनेगी। हालांकि, कमलनाथ विधानसभा में भी इस योजना के बारे में घोषणा कर चुके हैं।

महिलाओं को हर साल देंगे 18 हजार रुपए

18 हजार रुपए यानी कमलनाथ ने महिलाओं को 1,500 रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सम्मान निधि में किसानों को सालाना सिर्फ 6,000 रुपए मिलते हैं। मेरी यह योजना पीएम मोदी की योजना से तीन गुना अधिक बड़ी होगी। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना से डेढ़ गुना अधिक रकम महिलाओं को हर माह देगी।

लाड़ली बहना योजना में बहुत कम महिलाएं

कमलनाथ ने कहा- मेरी यह घोषणा किसी घोषणा मशीन की घोषणा नहीं है, जो हर रोज अपनी बात से पलट जाते हैं। कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को देश में सबसे अधिक आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और हम वह संकल्प पूरा करेंगे। उन्होंने कहा- कमलनाथ ने कहा- शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना में बहुत कम महिलाएं ही लाभान्वित होंगी।

मोदी सरकार ने किसानों को भेजे नोटिस

कमलनाथ ने कहा- शिवराज सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को निश्चित धनराशि देने से पहले ही मुकर चुकी है। किसान सम्मान निधि के तहत मोदी सरकार ने पहले किसानों को पैसे दिए, बाद में उन्हें रिकवरी नोटिस भेज दिए। लेकिन, हमारी योजना में मोदी और शिवराज की योजनाओं की तरह जनता से कोई फ्रॉड नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना पर भी मप्र की शिवराज सरकार ने बुलडोजर चलाने का काम किया है।

यह भी पढ़ें MP में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लॉन्च, CM शिवराज ने कहा- लाड़ली बहना सेना भी बनाएंगे

 

संबंधित खबरें...

Back to top button