खबरें ज़रा हटकेताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सीएम की घोषणा के बाद ट्विटर पर सियासी जंग, चुनावी साल में किसानों की आय बनी मुद्दा, वीडी और नाथ के बीच ट्वीट-वार, बीजेपी और कांग्रेस में भी सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप का दौर

भोपाल। किसानों की आय का मामला एक बार फिर से ट्विटर वार की वहज बन गया है। सोमवार को रीवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के किसानों की आय दोगुनी होने का दावा किया। उन्होंने मंच से कहा कि जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था, वह मध्यप्रदेश की धरती पर हुआ है।”किसानों की आय दोगुनी हुई है।”

सीएम शिवराज का ट्वीट, जिसमें आय दोगुनी होने की बात कही गई

मंच से संबोधन के बाद सीएम चौहान ने इसे ट्वीट के जरिए शेयर भी किया। पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे गलत बताते हुए आरोप दावा किया कि प्रदेश में तो किसानों की आय बढ़ने के बजाय घट गई है। उन्होने ट्वीट किया कि विधानसभा में अनेक बार किसानों की आमदनी दोगुनी होने को लेकर सवाल पूछे गए लेकिन एक भी सवाल के उत्तर में किसानों की आमदनी दोगुनी होने की बात सरकार ने नहीं बताई। नाथ ने 22 मार्च 2022 को कृषि पर बनी स्थायी समिति द्वारा पेश की गई संसदीय रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि एमपी में किसानों की मासिक आय 9740 रुपए से घटकर ₹8339 हो गई है।

कमलनाथ का ट्वीट जिसमें आय दोगुना होने पर सवाल उठाए गए

नाथ के ट्वीट पर वीडी का जवाब

नाथ ने अपने ट्वीट में सीएम शिवराज से पूछा कि कौन सी रिपोर्ट और कौन से अध्ययन के आधार पर एमपी में किसानों की आमदनी दोगुनी होने का दावा किया गया है ?  पीसीसी चीफ ने रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा अगर मध्य प्रदेश के किसान उस रिपोर्ट को सत्य मान लेंगे तो मैं स्वयं आपका अभिनंदन करूंगा। कमलनाथ के ट्वीट पर सीएम शिवराज का तो कोई जवाब नहीं आया लेकिन बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि, “कमलनाथ जी को किसानों का हिसाब कैसे समझ आयेगा?”

वीडी शर्मा ने इस ट्वीट के जरिए कमलनाथ पर कसा तंज

 

बीजेपी-कांग्रेस के ट्विटर पर भी आरोप-प्रत्यारोप

वीडी शर्मा के ट्वीट के बाद बीजेपी मध्यप्रदेश के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा गया कि, सत्ता में आते ही कमलनाथ अपने वादे भूल गए थे और जनता से विश्वासघात किया था।

बीजेपी मध्यप्रदेश का ट्वीट

वहीं एमपी कांग्रेस कमेटी ने पीसीसी और बीजेपी अध्यक्ष के ट्विटर वार के बीच प्रदेश के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का बयान ट्वीट के जरिए शेयर किया । इस बयान में आरोप लगाया गया है कि किसानों की आय दोगुनी होने के बजाय एमपी में किसान कर्ज के बोझ से दब गया है और बिजली वसूली के लिए उसकी संपत्ति की कुर्की तक हो रही है।

एमपी कांग्रेस का ट्वीट

ये भी पढ़ें – बंद पड़े ढाबे के खंडहर में मिली महिला की लाश से फैली सनसनी, शरीर पर चोटों के निशान, हत्या की आशंका

संबंधित खबरें...

Back to top button