
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने ममता बनर्जी की रावण से तुलना कर दी। कहा कि त्रेता युग में भगवान राम के नाम से रावण चिढ़ता था और कलयुग में भगवान राम के नाम से ममता बनर्जी चिढ़ती हैं।
त्रेता युग में भगवान राम के नाम से रावण चिढ़ता था और कलयुग में भगवान राम के नाम से #MamataBanerjee चिढ़ती हैं। pic.twitter.com/yLchWRhtlG
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 3, 2022
वाराणसी में ममता ने रोद्र रूप दिखाया
जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी बुधवार को वाराणसी पहुंची थीं। जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था। बता दें कि लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए तो उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखाया।
धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले कमलनाथ जी से निवेदन है कि प्रतिनिधि मंडल जनसेवा के काम के लिए बनाएं, धर्म पर राजनीति के लिए नहीं।
महाराज पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने भी स्वयं कहा है कि धर्म के कार्य में राजनीति नहीं होनी चाहिए। pic.twitter.com/Gx2SKCo0f0
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 3, 2022
धर्म के नाम पर राजनीति न करें
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल पर कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करें। कमलनाथ जी से निवेदन है कि प्रतिनिधि मंडल जनसेवा के काम के लिए बनाएं, धर्म पर राजनीति के लिए नहीं। महाराज पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने भी स्वयं कहा है कि धर्म के कार्य में राजनीति नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा एलान, MP के नए DGP के नाम पर लगाई मुहर