ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP-साल में वन टाइम एक्जामिनेशन फीस स्कीम लागू, एक बार शुल्क देकर हो सकेंगे कई भर्ती परीक्षाओं में शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने चुनावी साल में युवाओं को राहत देते हुए वन टाइम एक्जामिनेशन फीस स्कीम लागू कर दी है। विगत दिनों सीएम शिवराज सिंह ने इसकी घोषणा की थी। आज सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध मेंं आदेश जारी कर दिया। अब एक साल तक प्रदेश में कर्मचारी चयन मंडल द्वारा होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए एक बार ही परीक्षा फीस ली जाएगी और सभी वर्गों के परीक्षार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। जीएडी ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों, संभागीय कमिश्नर, कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के नाम आदेश जारी किया है।

एमपी ऑनलाइन की चुकानी होगी फीस

तत्काल प्रभाव से लागू इस आदेश में साफ कर दिया गया है कि अब परीक्षा फार्म भरने से पहले आवेदक को प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद जब अभ्यर्थी पहली परीक्षा में शामिल होगा तो उसे पोर्टल और एक्जाम फीस चुकानी होगी। इसके बाद अभ्यर्थी एक साल तक मंडल की जिस भी अन्य परीक्षा में शामिल होगा, उसे एक्जाम फीस नहीं देनी होगी। आदेश मे ये भी स्पष्ट है कि एक से ज्यादा परीक्षाएं देने की स्थिति में आवेदक को हर बार पोर्टल शुल्क देना पड़ेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button