Shivani Gupta
27 Sep 2025
Mithilesh Yadav
25 Sep 2025
Mithilesh Yadav
25 Sep 2025
Peoples Reporter
25 Sep 2025
Mithilesh Yadav
24 Sep 2025
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। 27 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे मुंदगांव के पास एक पिकअप मालवाहक वाहन और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। दोनों मृतक भिलाई के रहने वाले थे।
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक मां बमलेश्वरी मंदिर दर्शन के बाद अपने घर लौट रहे थे। तेज रफ्तार में आ रही पिकअप और बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के समय दोनों वाहन तेज गति में थे, जिससे टक्कर का असर और घातक हो गया।
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान अमित साहनी (निवासी कृष्णा नगर, भिलाई) और सचिन यादव (निवासी कुरूद, भिलाई) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
इस हादसे से मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरा शोक है। परिजन घटना की सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।