Manisha Dhanwani
22 Nov 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर पहुंचे। वे यहां अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना (एलिजाबेथ) और वामसी गडिराजू की शादी में शामिल होंगे। यह शादी 23 नवंबर को होगी। ट्रंप जूनियर दूसरी बार ही भारत आएं हैं। अंतिम बार 7 साल पहले 2018 में आए थे।
ट्रंप की शुरुआती पढ़ाई बर्कली स्कूल में हुई। इसके बाद फिर उन्हें पेन्सिल्वेनिया के बोर्डिंग स्कूल में भेजा गया। स्कूलिंग के बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिल्वेनिया से इकोनॉमिक्स में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की। वहीं जब वे 12 साल के थे, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया। तलाक के बाद ट्रंप जूनियर एक साल तक अपने पिता से दूर रहे। दरअसल वो इस बात से बेहद नाराज थे कि उनके पिता ने फैमिली तोड़ दी।
वहीं 2009 में ट्रंप जूनियर इंटरनेशनल होटल एंड टॉवर शिकागो और 2010 में ट्रंप सोहो में शामिल हुए। इस दौरान उनकी मुलाकात वेनेसा हेडन से हुई। उसके बाद दोनों ने 2005 में शादी कर ली। उनके पांच बच्चे हुए, लेकिन दोनों की लव लाइफ ज्यादा लंबी नहीं चली और साल 2018 में दोनों का तलाक हो गया। फिलहाल अभी वो फॉक्स न्यूज की होस्ट रहीं किम्बर्ली गिलफॉयल (Kimberly Guilfoyle) के साथ रिश्ते में हैं।