Mithilesh Yadav
22 Sep 2025
पॉपुलर इन्फ्लूएंसर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल का हिस्सा हैं। हाल ही में शो के को-कंटेस्टेंट्स ने उनकी निजी जिंदगी और तलाक पर टिप्पणी की, जिसके बाद धनश्री फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने शो छोड़ने की धमकी भी दी।
एक एपिसोड की क्लिप में दिखा कि अहाना कुमरा ने धनश्री की पर्सनल लाइफ का जिक्र किया। बाकी कंटेस्टेंट्स ने भी इस पर सवाल उठाए। यह सुनकर धनश्री भड़क गईं और रोते हुए बोलीं– मैं ये नहीं कर सकती। ये क्या नॉनसेंस है। मैंने कभी अपनी पर्सनल लाइफ पर बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि जिंदगी में कमबैक करने के लिए बहुत कुछ सहना पड़ता है, लेकिन इस तरह की बातें वह बर्दाश्त नहीं कर सकतीं।
इस दौरान भोजपुरी स्टार पवन सिंह, कॉमेडियन कीकू शारदा और शो के होस्ट अश्नीर ग्रोवर ने उन्हें संभालने की कोशिश की। विवाद बढ़ने पर अहाना कुमरा ने तंज के साथ माफी भी मांगी।
बता दें कि इस हफ्ते पवन सिंह शो से बाहर हो चुके हैं। यह उनका पहला रियलिटी शो था। उन्होंने कहा कि वे शो से जा रहे हैं क्योंकि उन्हें बाहर जाकर लोगों की सेवा करनी है। शो में पवन सिंह और धनश्री वर्मा की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही थी।