भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में कल सुबह 6 बजे से इन रास्तों पर बंद रहेगा ट्रैफिक, जानें पार्किंग और परिवर्तित मार्ग

भोपाल। राजधानी में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना रविवार को होगी। जिसके चलते मतगणना स्थल जेल मुख्यालय के परिपेक्ष में यातायात व्यवस्था सुबह 6 बजे से मतगणना समाप्त होने तक परिवर्तित रहेगी। पुराना कंट्रोल रूम तिराहा से जेल मुख्यालय की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही सब्बन चौराहा से जेल मुख्यालय की ओर सामान्य ट्रैफिक बंद रहेगा।

इन रास्तों से करें आवागमन

  • अरेरा हिल्स, नया भोपाल शहर, होशंगाबाद रोड़ की ओर जाने के लिए मालवीय नगर तिराहा, पत्रकार भवन तिराहा, बिरला मंदिर रोड़ होकर एमपी नगर की ओर तथा पत्रकार भवन तिराहा से अंकुर स्कूल तिराहा होकर नया भोपाल शहर की ओर आवागमन कर सकेंगे।
  • वल्लभ भवन रोटरी, अरेरा एक्सचेंज तिराहा से कोर्ट चौराहा, जेल मुख्यालय की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। अतः अरेरा एक्सचेंज तिराहा, व्यापमं चौराहा, वल्लभ भवन रोटरी, डीबी मॉल रोटरी से जहांगीराबाद पुराना भोपाल शहर की ओर जाने वाले यातायात के लिए मैदा मिल रोड, जिंसी धर्मकांटा होकर आवागमन कर सकेंगे।

पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार

  • मतगणना में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग जेल मुख्याल मैदान में होगी।
  • प्रत्याशियों के वाहन जेल मुख्यालय रोटरी से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, बैंक ऑफ महाराष्ट्र रोड़ पर पार्क होंगे।
  • मतगणन कार्य में लगे गणना अभिकर्ता यदि पुराना कंट्रोल रूम तिराहा की तरफ से आते हैं तो उनके वाहन लाल परेड ग्राउंड/एमएल रेस्ट हाउस रोड पर पार्क होंगे।
  • मतगणना कार्य में लगे गणना अभिकर्ता यदि नया शहर से मतगणना स्थल की ओर आते हैं तो उनके वाहन वल्लभ भवन रोटरी से कोर्ट चौराहा के बीच सड़क के दोनों ओर पार्क होंगे।
  • मतगणना कार्य में लगे गणना अभिकर्ता यदि सब्बन चौराहा से मतगणना स्थल की आते हैं तो उनके वाहन पुलिस आईटीआई ग्राउंड में पार्क कर सकेंगे।
  • नोट – आकस्मिक स्थिति में जाने वाले व्यक्ति नजदीकी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।

हेल्पलाइन नंबर जारी

भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने यातायात हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। किसी भी प्रकार यातायात में असुविधा होने पर हेल्पलाइन फोन नंबर- 0755-2677340, 2443850 पर सूचना दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: MP Nagar Nigam Elections 2022 : कौन बनेगा महापौर… होगा फैसला, 133 नगरीय निकायों की मतगणना कल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button