ताजा खबरधर्मराष्ट्रीय

डिप्टी सीएम की रशियन वाइफ ने बेटे की सलामती के लिए मुंडवाया सिर, सिंगापुर में हुए हादसे के बाद मांगी थी मन्नत 

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम  पवन कल्याण की पत्नी अन्ना कोनिडेला ने तिरुमला मंदिर में अपने बाल अर्पित किए। उन्होंने यह मुंडन अपने बेटे मार्क शंकर की सलामती की खुशी में किया। अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह मंदिर में अपने बाल चढ़ाते नजर आ रही हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले पवन कल्याण के बेटे के साथ सिंगापुर में एक बड़ा हादसा हुआ था। 

बेटे के साथ हुआ था बड़ा हादसा 

कुछ दिन पहले, 8 अप्रैल को पवन कल्याण और अन्ना के बेटे मार्क शंकर एक हादसे का शिकार हो गए थे। वह सिंगापुर में एक समर कैंप में थे, जहां बिल्डिंग में आग लग गई। इस आग में मार्क झुलस गए थे और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हुई थी। हादसे के बाद अन्ना ने मन्नत मांगी थी की अगर उनका बेटा ठीक हो जाएगा, तो वह तिरुमला मंदिर में अपने बाल अर्पित करेंगी।

बेटे के ठीक होने के बाद पवन कल्याण ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। इसके बाद एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने सबका धन्यवाद भी किया। फिलहाल मार्क की तबीयत अब ठीक बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने दी किसानों के लिए बड़ी राहत, सामान्य से बेहतर मानसून रहने की उम्मीद, अल नीनो का खतरा नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button