राष्ट्रीय

दिल्ली: तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल में छापेमारी, कैदियों के पास से 117 मोबाइल बरामद; 5 अधिकारी सस्पेंड

नई दिल्ली। राजधानी की तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल में छापेमारी की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छापेमारी में अब तक 117 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। तिहाड़ डीजी ने जेल के 5 अधिकारियों को सस्पेंड किया है। इससे पहले 18 दिसंबर 2022 की रात को भी विजिलेंस की टीम ने मंडोली जेल में छापा मारा था। उस समय 8 मोबाइल और 8 चाकू बरामद किए गए थे।

5 अधिकारी निलंबित

दिल्ली स्थित मंडोली जेल में कई मोबाइल फोन बरामद होने के बाद दिल्ली कारागार विभाग ने 2 उपाधीक्षकों प्रदीप शर्मा और धर्मेंद्र मौर्य, एक सहायक अधीक्षक सन्नी चंद्रा, एक प्रमुख वार्डर लोकेश धामा और एक अन्य वार्डर हंसराज मीणा को निलंबित कर दिया है।

डीजी जेल ने विशेष सतर्कता दल का किया गठन

डीजी ने तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल के सभी अधीक्षकों को निर्देश जारी किए थे कि महिला जेलों को छोड़कर बाकी सभी 14 जेल में तलाशी ली जाए। उन्होंने जेल अधीक्षकों को तलाशी दल गठित करने और जेल में मोबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं का पता लगाने का निर्देश दिया था। इसके बाद 15 दिन तक कई जेलों में छापेमारी के दौरान 117 मोबाइल फोन बरामद हुए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

जेल अधिकारियों का कहना है कि गैंगस्टरों के गुर्गों से बरामद हुए मोबाइलों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस को भी चिट्ठी लिखी जा रही है।

जेल से होती है एक्सटॉर्शन की डिमांड

दिल्ली के अलग-अलग जेलों में बंद बड़े-बड़े गैंगस्टर पर अक्सर आरोप लगते हैं कि वे जेल से मोबाइल के जरिए बिजनेसमैन को फोन करते हैं। उन्हें धमकी देकर एक्सटॉर्शन की डिमांड करते हैं। इसकी सूचना पर पहले भी जेलों में छापेमारी की कार्रवाई की गई है।

 राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button