राष्ट्रीय

PFI के खिलाफ दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, शाहीन बाग से 4 सदस्य गिरफ्तार; UAPA के तहत केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 4 मेंबर्स को शाहीन बाग से गिरफ्तार किया है। गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम( UAPA) के तहत शाहीन बाग इलाके से इन्हें गिरफ्तार किया गया है। 28 सितंबर को केंद्र सरकार की ओर से PFI पर बैन लगाए जाने के बाद राजधानी में यह पहली गिरफ्तारी है।

स्पेशल टीम ने की गिरफ्तारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते 29 सितंबर को पीएफआई के खिलाफ यूएपीए की धाराओं में FIR दर्ज की गई थी। PFI से जुड़े सभी मामलों की जांच के लिए जिला पुलिस उपायुक्त ने एक स्पेशल टीम बनाई थी। FIR के बाद प्राथमिक जांच में शाहीन बाग, जामिया नगर और ओखला इलाके में पीएफआई के बड़ी संख्या में सक्रिय सदस्यों की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने इसी के आधार पर शाहीन बाग इलाके में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस

केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने पिछले सप्ताह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उससे जुड़े 8 संगठनों पर 5 साल का बैन लगा दिया था। इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है और सभी थानों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

क्यों लगाया गया है प्रतिबंध

गृह मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि, वैश्विक आतंकी संगठनों के साथ संबंध और कई आतंकी मामलों में शामिल होने के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उससे जुड़े सहयोगी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। सरकार यूएपीए की धारा 3(1) के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए PFI और उसके सहयोगियों या मोर्चो को गैरकानूनी संघ घोषित करती है।

पीएफआई की उत्पत्ति और विचारधारा

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI 22 नवंबर 2006 को तीन मुस्लिम संगठनों के मिलने से बना था। इनमें केरल का नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट (NDF), कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी और तमिलनाडु का मनिता नीति पसरई साथ आए। 16 फरवरी, 2007 को बेंगलुरु में तथाकथित ‘एम्पॉवर इंडिया कॉन्फ्रेंस’ के दौरान एक रैली में पीएफआई के गठन की औपचारिक रूप से घोषणा की गई थी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button