ताजा खबरराष्ट्रीय

केजरीवाल की पेशी से पहले एक और मंत्री के घर ED की छापेमारी, राजकुमार आनंद के 9 ठिकानों पर पहुंची टीम, दिल्ली के सीएम ने नोटिस पर भेजा जवाब

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। उनसे शराब नीति केस में पूछताछ की जाएगी, लेकिन इससे पहले ED की एक ने टीम गुरुवार सुबह ही दिल्ली सरकार के एक और मंत्री के घर पर छापेमारी की है। दिल्ली में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के सिविल लाइंस इलाके स्थित आवास पर गुरुवार सुबह ED ने छापा मारा। उनसे जुड़े 9 परिसरों पर छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है ये मामला मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है।

घर सहित 9 ठिकानों पर छानबीन जारी

जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइंस इलाके में स्थित मंत्री से जुड़े परिसरों और अन्य 9 स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है। छापा मार रहे निदेशालय के दलों के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक टीम भी है। आनंद (57) अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार में सामाजिक कल्याण और एससी/एसटी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) कल्याण मंत्री हैं। वह पटेल नगर से विधायक हैं। देखें वीडियो…

https://twitter.com/ANI/status/1719910303251734842

पटेल नगर सीट से विधायक हैं आनंद

राजकुमार आनंद साल 2020 में पहली बार पटेल नगर सीट से विधायक बने थे। इससे पहले उनकी पत्नी वीना आनंद भी इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की जगह राजकुमार आनंद को कैबिनेट में शामिल किया गया था। बता दें बौद्ध सम्मेलन के एक कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई थी, जहां राजेंद्र पाल गौतम भी मौजूद थे, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था और राजेंद्र गौतम को कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था। आनंद के खिलाफ फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जांच हो रही है। मगर आम आदमी पार्टी में पहले से ही एक अन्य शराब नीति केस में कई नेता फंसे हुए हैं।

केजरीवाल से आज होनी है पूछताछ

बता दें कि ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले की जांच में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में बीते 16 अप्रैल को भी केजरीवाल से पूछताछ की गई थी। उस समय CBI ने सीएम से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी( ये वही मामला है, जिसमें मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है। केजरीवाल से करीब 9 महीने बाद एक बार फिर पूछताछ की जाएगी। इसके चलते सीएम दफ्तर से लेकर ईडी के कार्यालय तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

सीएम केजरीवाल का ईडी के नोटिस पर जवाब

उधर एक अन्य शराब नीति केस में ED ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसका जवाब केजरीवाल ने गुरुवार को ED को भेजा। “समन का नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित है। नोटिस भाजपा के इशारे पर भेजा गया है। नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने में असमर्थ रहूं। ED को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए।”

AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया देख रही है कि केंद्र सरकार सत्ता के नशे में चूर है और वह इतनी अहंकारी है कि हर छोटी राजनीतिक पार्टी को कुचल देना चाहती है। आम आदमी पार्टी एक उभरती हुई राष्ट्रीय पार्टी है और भाजपा सरकार उसे कुचलने के लिए हर कोशिश कर रही है।”

ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई, जेट एयरवेज फाउंडर की मुश्किलें बढ़ीं; ED ने 538 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की

राष्ट्रीय की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button