जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सिंगरौली में बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 3 की मौत; 50 घायल

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के पास बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई है। जबकि, 50 बाराती घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें से 12 बारातियों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, बारात लंघाडोल से नवजीवन विहार वापस जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया। फिलहाल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

माड़ा थाना पुलिस के मुताबिक, बस बारातियों को लेकर लंघाडोल गांव से वापस नवजीवन विहार जा रही थी। जैसे ही बस माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम धरी पहुंची तभी अचानक सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकराकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मानिक केस (45 वर्ष) पुत्र हीरालाल बियार निवासी नवजीवन विहार, उमर केस बिंद (35 वर्ष) पुत्र श्यामलाल बिंद निवासी नवजीवन विहार और लाल बियार (50 वर्ष) पुत्र रिचक निवासी जबगढ़ थाना बरगवां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे देवसर विधायक

घटना की जानकारी मिलने पर देवसर विधायक सुभाष राम चरित्र जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मिलकर उनका हाल जाना। विधायक ने घायलों के उपचार में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने का आश्वासन दिया। इस दौरान कांग्रेस युवा नेता प्रवीण सिंह चौहान भी अपने साथी नेताओं के साथ मौजूद रहे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button