इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में TI ने महिला अधिकारी को मारी गोली, फिर खुद को मार ली गोली; मौत

इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने एक महिला अधिकारी को गोली मार दी। इसके बाद टीआई हाकम सिंह पवार ने सर्विस रिवाल्वर से खुद की कनपटी पर गोली चला दी। गोली लगते ही टीआई की मौत हो गई। जबकि, महिला अधिकारी की हालत गंभीर है। पुलिस कमिश्नर ने बताया प्रेम-प्रसंग का मामला।

पहले महिला SI को, फिर खुद को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, टीआई हाकम सिंह शनिवार को कंट्रोल रूम में महिला एसआई से मिलने पहुंचे थे। जहां उन्होंने पहले महिला एसआई को गोली मारी, इसके बाद खुद अपनी जान दे दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना में महिला एसआई घायल हो गई है। जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। मौके पर एफएसएल व अन्य टीमें पहुंच गई हैं। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र भी पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचे हैं। मृतक टीआई हाकम सिंह पहले इंदौर के खुडैल सिमरोल और सराफा थाने में पदस्थ रहे थे। इसके बाद वे खरगोन के महेश्वर और भीकनगांव में भी टीआई रहे हैं।

भोपाल से छुट्टी लेकर गए थे इंदौर

टीआई हाकम सिंह का हाल में ही भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थापना हुई थी। वो 3 दिन की छुट्टी लेकर इंदौर गए थे। उन्हें अगले एक दो दिन में भोपाल आना था, लेकिन इससे पहले इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में उन्होंने खुद को गोली मार ली।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि इंदौर में पुलिस कंट्रोल रूम के पास यह घटना हुई है। टीआई जिनकी पोस्टिंग भोपाल में है वह इंदौर आए थे और यहां कार्यालय में पदस्थ एएसआई महिला के साथ कोई आकस्मिक विवाद हुआ। इसमें एएसआई पर गोली चलाई गई और बाद में टीआई हाकम सिंह पवार ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से ही गोली मार ली। उन्‍होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। घायल महिला पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है और वह बात भी कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: सीहोर : पैसे को लेकर पत्नी ने पति को पीटा… पति ने धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट

मध्यप्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button