ताजा खबरराष्ट्रीय

ED के समन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे CM केजरीवाल : दिल्ली HC में सुनवाई आज, जांच एजेंसी ने शराब नीति में अब तक 9 समन भेजे

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने खिलाफ एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के सभी समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। केजरीवाल की याचिका पर आज (20 मार्च) को न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ सुनवाई करेगी। ED केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति केस में अब तक 9 और दिल्ली जल बोर्ड के टेंडर केस में एक समन भेज चुकी है। केंद्रीय एजेंसी ने केजरीवाल को नौवां समन जारी करते हुए गुरुवार यानी 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था।

ED ने केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति केस और दिल्ली जल बोर्ड के टेंडर केस में आखिरी बार 17 मार्च को एक साथ समन भेजा था। जल बोर्ड केस में उन्हें 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं गए।

शराब नीति मामले में केजरीवाल को ED के 9 समन

ED दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को अब तक 9 समन भेज चुकी है। आज 17 मार्च से पहले भेजे गए आठ समन के दौरान वे एक बार भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए हैं।

ईडी ने कब-कब भेजे समन?

कब भेजा समन पेश हुए या नहीं
नवंबर पहला समन पेश नहीं हुए
21 दिसंबर दूसरा समन पेश नहीं हुए
जनवरी तीसरा समन   पेश नहीं हुए
17 जनवरी चौथा समन पेश नहीं हुए
फरवरी पांचवां समन पेश नहीं हुए
14 फरवरी (19 फरवरी को बुलाया) छठवां समन पेश नहीं हुए
22 फरवरी (26 फरवरी को बुलाया) सातवां समन पेश नहीं हुए
27 फरवरी (मार्च को बुलाया) आठवां समन पेश नहीं हुए
17 मार्च (21 मार्च को बुलाया) नौवां समन

गिरफ्तारी का बैकअप प्लाैन : AAP

मंत्री आतिशी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जांच एजेंसियों सहित मोदी सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को ईडी का एक और समन मिला है और उन्हें दिल्ली जल बोर्ड में हुई मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित कुछ जांच में शामिल होने के लिए कहा गया। हम दर्ज किए गए मामले से अनजान हैं। अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में तलब किया गया है।

AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, “दिल्ली जल बोर्ड के इस मामले के बारे में कोई नहीं जानता… ये समन इसलिए भेजा जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को शक होने लगा है कि क्या वे एक्साइज मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर पाएंगे… अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए एक बैकअप प्लान की शुरूआत की जा रही है…”

दिल्ली कोर्ट से मिली थी जमानत

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले की जांच में पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होने के चलते ED ने केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दो शिकायतें दर्ज करवाईं। मामले में 16 मार्च को ही कोर्ट के सामने केजरीवाल की पेशी हुई थी। राउज एवेन्य कोर्ट ने शिकायतों पर सुनवाई करते हुए केजरीवाल को जमानत दे दी। पेशी के एक मिनट बाद कोर्ट ने उन्हें 15 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी। कोर्ट ने इस मामले में केजरीवाल को हाजिर होने से भी छूट दे दी है।

ये भी पढ़ें- ED के सामने पेश नहीं होंगे CM केजरीवाल : AAP बोली- जब कोर्ट से जमानत तो बार-बार क्यों भेज रहे समन, दिल्ली जल बोर्ड केस में पूछताछ के लिए बुलाया था

संबंधित खबरें...

Back to top button