ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

फाइटर प्लेन्स का क्रेज : बच्चों ने मांगी एयर शो देखने के लिए सरकार से छुट्टी, 30 सितंबर को भोपाल में बड़े तालाब के ऊपर करतब दिखाएंगे वायुसेना के विमान

भोपाल। राजधानी भोपाल में सालों बाद फिर से आसमान पर वायुसेना के विमान गरज रहे हैं.. हेलिकॉप्टर मंडरा रहे हैं और लोग इनके तरतब देख हैरान हो रहे हैं। ये तमाम तैयारी भोपाल में होने वाले एयर शो से पहले की जा रही है। हालांकि, इसका सबसे ज्यादा क्रेज स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स को है, लेकिन 30 सितंबर को होने वाले एयर-शो को वे देख पाएंगे या नहीं इस पर सवाल बना हुआ है। यही वजह है कि बच्चे अब सरकार और प्रशासन से 30 सितंबर का अवकाश रखने की गुहार लगा रहे हैं।

सरकारी स्कूल राजभवन की आठवीं की छात्रा इशिका सोनोने का कहना है कि उसका एयर शो देखने का बहुत मन है, लेकिन उस दिन अवकाश न होने के कारण वह इसे नहीं देख सकेगी… इसके साथ ही इसी स्कूल की छात्रा अंकिता विश्वकर्मा का तो सपना ही वायुसेना में जाना है.. वह भी चाहती है कि इस दिन सरकार को भोपाल में स्कूली बच्चों के लिए छुट्टी घोषित करनी चाहिए। इसके साथ ही सेना में जाने की तैयारी कर रहे पुष्पेंद्र मौर्य का कहना है कि कॉलेज का अवकाश न होने के कारण वे इस एयर शो को नहीं देख सकेंगे। ऐसे में अब स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थी यह गुहार लगा रहे हैं कि एयर शो वाले दिन भोपाल में स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित रहे।


एयरफोर्स के अफसर भी करेंगे जिम्मेदारों से बात

इस एयर शो के ट्रायल के दौरान 28 सितंबर को और फाइनल शो वाले दिन 30 सितंबर को भी 5-5 सौ बच्चों को बुलाया जाएगा, लेकिन इसके बाद भी भोपाल के हजारों विद्यार्थी इन हैरत अंगेज नजारों को देखने से वंचित रह जाएंगे। वायुसेना के अफसर भी इस मांग से अनजान नहीं है, लिहाजा पीपुल्स अपडेट के द्वारा ये मामला उठाए जाने के बाद वे दावा कर रहे हैं कि 30 सितंबर को अवकाश घोषित करने के लिए वे अपने स्तर पर संबंधित अफसरों से चर्चा करेंगे। मीडिया को फ्लाई पास्ट की जानकारी देने के लिए भोपाल आए एयर मार्शल एके भारती और एयर वाइस मार्शल एके चौधरी ने भी स्वीकार किया कि वे इस संबंध में संबंधित प्रशासनिक और सरकारी अफसरों के सामने इस दिन अवकाश रखने की बात रखेंगे। क्योंकि, एयरफोर्स का मकसद ही यही है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे और युवा इसे देखें और वायुसेना को ज्वाइन करें।


राजधानी के आसमान में गरज रहे फाइटर्स

अब इस एयर शो की बात करते हैं… इस फ्लाईपास्ट में भोपाल के साथ ही आगरा, ग्वालियर एयरबेस से भी प्लेन उड़ान भरेंगे और भोपाल की पहचान बड़ी झील में हजारों दर्शकों के सामने अलग-अलग आकृतियां बनाएंगे… फ्लाईपास्ट में लड़ाकू विमान एसयू-30, मिराज 2000, जगुआर, तेजस और हॉक विमान शामिल है। इसके साथ ही चिनूक, एमआई-17, वी5, चेतक, एएलएच हेलिकॉप्टर के साथ परिवहन विमान सी-130 और आईएल-78 भी शामिल होंगे। इस दौरान वायुसेना की पहचान कही जाने वाली सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलिकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाश गंगा टीमें अपने हुनर और कौशल का प्रदर्शन करेंगी।

बड़ी संख्या में बोट क्लब पहुंचे लोग।

हजारों की भीड़ भोजताल के आस-पास हो रही जमा

इस प्रोग्राम की फुलड्रेस रिहर्सल 28 सितंबर को होगी। फिलहाल, भोपाल में इस प्रदर्शन से पहले विमानों का ट्रायल जारी है और इसे देखने के लिए भी हजारों की भीड़ रोज भोजताल के आस-पास जमा हो रही है। ऐसे में भोपाल के सभी स्कूली बच्चे और कॉलेज स्टूडेंट्स इन रोमांचक कारनामों को देख पाएंगे या नहीं, इसका फैसला फिलहाल सरकार और प्रशासन के हाथ में हैं…

https://www.youtube.com/watch?v=HSbmroEhYJY

ये भी पढ़ें- भोपाल के आसमान में सुबह से शाम तक गरज रहे हैं सूर्य किरण, लोगों को दिखा रहे हैरतअंगेज करतब

ये भी पढ़ें- भोपाल के आसमान में गरजे भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान, घरों की छतों पर मौजूद रहे लोग, 30 सितंबर को 50 लड़ाकू विमान एक साथ दिखाएंगे करतब

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button