ताजा खबरमध्य प्रदेश

शिवपुरी में ये कैसी चालानी कार्रवाई! पुलिसकर्मियों ने की युवक की जमकर पिटाई, लात मारता दिखा जवान, वीडियो वायरल

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में यातायात थाने के बाहर पुलिस कर्मियों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में यातायात थाना प्रभारी की मौजूदगी में सूबेदार अरुण जादौन और अन्य पुलिसकर्मी युवक को पीटते हुए नजर आ रहे है। साथ ही वीडियो में युवक घुटनों के बल बैठकर थाना प्रभारी से अपने निर्दोष होने की बात कह रहा है लेकिन यातायात प्रभारी युवक पर गाली देने का आरोप लगा रहे हैं।

शासकीय कार्य में बाधा डालने की FIR दर्ज

वीडियो 12 दिसंबर का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक युवक के साथ मारपीट के बाद उसके खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था। एफआईआर में फरियादी सूबेदार अरुण यादव बने थे। जो एफआईआर दर्ज हुई उसके मुताबिक तेंदुआ थाना क्षेत्र के मितौजी गांव के रहने वाले युवक को यातायात थाने के बाहर चालान के लिए रोका गया था। युवक ने चालान न कटवाने की बात कहते हुए गाली गलौज सहित बाइक में आग लगा देने की बात कही थी। इसके साथ ही सूबेदार को धक्का देकर गिराने की बात भी एफआईआर में है। सूबेदार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था।

थाने में बंद करके भी पीटा: युवक

मामले में युवक कहना है कि 12 दिसंबर को वो न्यायालय जा रहा था। तभी उसे यातायात थाने के बाहर पुलिस कर्मियों ने रोक लिया था। उसके पास चालान के लिए पैसे नहीं थे। वकील का फोन आने पर बाइक छोड़कर जाने लगा, तभी उसने पुलिसकर्मीयों से उसने कहा कि बाइक रख लो और आग लगा दो। इसी बात पर पुलिस कर्मी भड़क गए और पीटते हुए थाने ले गए। इसके बाद दो पुलिसकर्मियों ने थाने के अंदर ले जाकर भी मारपीट की। युवक ने कहा कि उसने गाली नहीं दी इसके बावजूद माफी मांगी लेकिन पीटने के बाद पुलिस कर्मी उसे थाने ले गए और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया।

युवक ने धक्कामुक्की की थी : यातायात थाना प्रभारी

 इस मामले में यातायात थाना प्रभारी रणवीर यादव ने कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है वह अधूरा है। इससे पहले युवक ने धक्कामुक्की की थी और पुलिस से गालीगलौज की थी। युवक के खिलाफ कोतवाली में मामला भी दर्ज है। थाने में युवक के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button